खबर फिली – उन्होंने मेरी मां के लिए…क्यों सभी एक्टर्स से अलग हैं शाहरुख खान? चेतन भगत ने बताया – #iNA @INA
शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर की रोमांटिक फिल्मों के देश के साथ-साथ विदेश में भी दीवाने हैं. शाहरुख खान से मिलने वाले ज्यादातर लोग उन्हें अच्छे एक्टर से ज्यादा बेहतरीन इंसान मानते हैं. ऐसे में अब इस लिस्ट में राइटर चेतन भगत का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में चेतन एक कार्यक्रम में गए थे, जहां उनसे शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन और अमिताभ बच्चन में से अपने पसंदीदा को चुनने के लिए कहा गया. राइटर ने बिना किसी देरी के शाहरुख का नाम लिया और बताया कि वो उन्हें क्यों पसंद करते हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत में भगत ने कहा, “मैं शाहरुख खान के प्रति थोड़ा पक्षपाती हूं, क्योंकि मैंने उनसे बातचीत की है. हालांकि सभी अच्छे एक्टर हैं, लेकिन शाहरुख खान के लिए मेरा झुकाव ज्यादा है, क्योंकि वो एक अच्छे इंसान हैं. इसको साबित करने के लिए मैं आपको दो उदाहरण दूंगा.” शाहरुख के साथ उनके घर मन्नत में हुई एक मुलाकात को याद करते हुए चेतन ने कहा, “मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन मैं एक बार किसी काम से उनके घर गया था. मैं उन एक्टर्स के घर गया हूं जिन्होंने मेरी फिल्में की हैं, लेकिन शाहरुख एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो मुझे मेरी कार तक छोड़ने के लिए अपने घर से बाहर आए थे.”
चेतन को क्यों पसंद हैं शाहरुख खान?
चेतन ने इसके अलावा एक दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे पहली बार वो शाहरुख से ‘ओम शांति ओम’ के सेट पर मिले थे. राइटर ने बताया कि ‘ओम शांति ओम’ शूट हो रही थी. मैं उस वक्त फेमस नहीं था. सेट पर मेरी मां भी मौजूद थीं. शाहरुख का जब शॉट पूरा हो गया तो उन्होंने देखा कि मेरी मां खड़ी हुई हैं. ऐसे में शाहरुख जाकर मेरी मां के लिए कुर्सी ले आए और उन्हें बैठाया. ये बात सेट पर किसी ने नहीं सोची थी तो मैं इस लेवल के इंसान को कैसे नहीं पसंद कर सकता हूं.”
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान यशराज फिल्म्स ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में नजर आएंगे. फिल्म में पठान और टाइगर यानी शाहरुख और सलमान खान एक साथ दिखेंगे. इसके अलावा शाहरुख फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ में भी नजर आ सकते हैं. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के एक मिशन पर आधारित है. वहीं शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 की ईद पर रिलीज हो सकती है.
बन चुकी हैं कई फिल्में
चेतन भगत ने 2 स्टेट्स, वन इंडियन गर्ल, हाफ गर्लफ्रेंड और फाइव पॉइंट समवन जैसी कई बुक्स लिखी हैं. उन्हें 2010 में टाइम पत्रिका की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था. चेतन की कई बुक्स पर फिल्में भी बन चुकी है, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. इस लिस्ट में 3 इडियट्स , काई पो चे!, 2 स्टेट्स और हाफ गर्लफ्रेंड शामिल हैं.
Source link