खबर फिली – 70 करोड़ बजट, 400 करोड़ कमाई, 2 घंटे 33 मिनट की ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत आने में दो साल क्यों लगे? – #iNA @INA

The Legend Of Maula Jatt India Release: 2 घंटे 33 मिनट की फवाद खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को अपने ही पड़ोसी मुल्क भारत में रिलीज़ के लिए दो सालों का इंतज़ार करना पड़ा. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तानी सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी और सबसे बड़े स्केल पर बनाई गई फिल्म है. जिस वक्त ये फिल्म पाकिस्तान और अरब मुल्कों समेत दुनिया के कई देशों में धूम मचा रही थी, भारत में भी सिनेमा प्रेमी इसे देखने की उम्मीद पाले बैठे थे. दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालातों और कई तरह की मुश्किलातों का सामना करने के बाद आखिरकार ये फिल्म अब रिलीज़ होने वाली है.

पाकिस्तान में ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 12 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म निर्देशक, कलाकारों और निर्माताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा थी. इसे बनाने में करीबन 10 साल खर्च किए गए. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में पाकिस्तान के सबसे बड़े कलाकारों को लिया गया. इसमें फवाद खान, माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून, शफकत चीमा, अदनान जाफर, फारिस सफी, अहसान खान और बाबर अली जैसे कई सितारों ने काम किया. फिल्म का निर्देशन बिलाल लशारी ने किया था. फिल्म को बिलाल ने नासिर अदीब, के साथ मिलकर लिखा. बिलाल लशारी, अम्मारा हिकमत और अली मुर्तजा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया.

कितने में बनी और कितने कमाए?

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को बनाने में मेकर्स ने करीब 70 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपया) खर्च किए. बताया गया कि ये पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म का ट्रीटमेंट भी भव्य था. जब फिल्म रिलीज हुई तो पाकिस्तान समेत दुनिया के कई मुल्कों में सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड लगाने पड़े. फिल्म को पाकिस्तान, यूके, यूएई, सऊदी अरब, नॉर्वे, डेनमार्क, बहरैन, नीदरलैंड, ओमान, जर्मनी, कुवैत, फ्रांस, स्वीडन, स्पेन, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और मलेशिया समेत तकरीबन 25 मुल्कों में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में दुनियाभर में करीब 51 करोड़ रुपये (पाकिस्तीन रुपया) की ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने अपने ओवरऑल रन में दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.

View this post on Instagram

A post shared by The Legend of Maula Jatt (@maulajattofficial)

2022 में टल गई थी रिलीज

फवाद खान और माहिरा की ये फिल्म भारत में दिसंबर 2022 में ही रिलीज़ होने वाली थी. जी स्टूडियोज़ के पास ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हैं. मगर उस वक्त विवाद के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई. उस वक्त सिनेमा चेन आईनॉक्स के एक प्रवक्ता ने कहा था, “डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया है कि भारत में फिल्म की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. हमें कोई नई तारीख नहीं दी गई है और न ही रिलीज को रोकने की वजह के बारे में बताया गया है.” उस वक्त जी स्टूडियोज इस फिल्म को दिल्ली और पंजाब में रिलीज़ करने वाले थे. फिल्म की रिलीज की चर्चा होते ही एमएनएस ने भी इसकी रिलीज़ का विरोध किया था.

फिल्म को लेकर हुआ था विवाद

भारत में ये फिल्म लंबे वक्त के बाद रिलीज़ हो रही है. पर ऐसा नहीं है कि ये पाकिस्तान में आसानी से रिलीज़ हो गई थी. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को साल 2019 में ही रिलीज़ किया जाना था. 2018 में मेकर्स ने इसका ऐलान भी कर दिया था. फिल्म का फर्स्ट लुक जैसे ही जारी किया गया, फिल्म मुश्किलों में घिर गई. दरअसल साल 1979 में ‘मौला जट्ट’ के नाम से ही एक फिल्म आई थी. इसके प्रोड्यूसर सरवर भट्टी बिलाल थे. फिल्म का फर्स्ट लुक देखते ही वो कोर्ट जा पहुंचे और कॉपीराइट का मुकदमा ठोक दिया. मामला फंस गया. केस करीब दो साल चलता रहा. अंत में दोनों पक्षों में जब सहमति बनी तब तक कोरोना वायरस दस्तक दे चुका था. फिल्म की रिलीज़ का फैसला टाल दिया गया और ये 2022 में आई.

द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की कहानी क्या है?

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ यूनुस मलिक की पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ पर ही बेस्ड थी. इसे फिल्म का रीबूट करार दिया गया. फिल्म की कहानी मौला जट्ट (फवाद खान) और नूरी जट्ट (हमजा अली अब्बासी) की दुश्मनी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म को दुनियाभर में जिस तरह पसंद किया गया है, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये भारत में अच्छा कारोबार कर सकती है.


Source link

Back to top button