खबर फिली – वो फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने मांगा एक छोटा-सा रोल, नहीं लिए एक भी पैसे – #iNA @INA
शाहरुख खान ने ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने के साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों के अलावा लोगों के लिए उन्होंने इतना कुछ किया है, जिसके लिए लोग हमेशा उनको याद करते हैं. हाल ही में उनका एक किस्सा इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर माधवन शाहरुख खान के बारे में एक खुलासा करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 2 साल पहले यानी साल 2022 का है, जब आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रिलीज होने वाली थी. फिल्म के प्रमोशन के वक्त आर माधवन ने शाहरुख खान का ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ से जुड़ने का एक किस्सा शेयर किया, जिसके लिए उन्होंने कोई भी पैसे नहीं लिए थे.
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के प्रमोशन के लिए आर माधवन नई दिल्ली में थे. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने खुद ही उनसे फिल्म में कोई भी रोल करने की बात कही थी. उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शाहरुख खान ने उनसे उनकी फिल्म के बारे में अपडेट लिया था. जिसको सुनने के बाद उन्होंने उनसे फिल्म में रोल करने की बात कही. आर माधवन ने कहा, “शाहरुख ने मुझसे कहा कि मुझे फिल्म का हिस्सा बनना है, मुझे बैकग्रांउड में कोई भी रोल चलेगा. मैंने पहले सोचा कि वो मेरे साथ मजाक कर रहे हैं, जबकि शाहरुख ने कहा कि वो मजाक नहीं कर रहे हैं. बाद में मैंने उनको मैसेज में ही थैंक यू लिखा था, लेकिन उसके कुछ देर के बाद ही मुझे उनकी असिस्टेंट का कॉल आ गया.”
शाहरुख ने रोल के लिए नहीं लिया पैसा
उनकी असिस्टेंट ने कॉल पर आर माधवन से शाहरुख खान की डेट के बारे में पूछा, उस वक्त भी उन्हें लग रहा था कि शाहरुख खान मजाक कर रहे हैं. लेकिन बाद में उनकी असिस्टेंट ने मुझे कंफर्म किया कि शाहरुख इस फिल्म में रोल को लेकर मजाक नहीं कर रहे हैं. आर माधवन ने कहा, “मैं अपनी फिल्म में शाहरुख खान को बैकग्रांउड में पास नहीं करा सकता. हालांकि, फिल्म में एक रोल है जो कि इंपॉर्टेंट है.” उसके बाद उनकी असिस्टेंट ने उनसे पूछा कि कितनी डेट्स चाहिए. सब फिक्स हो जाने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म में अपना किरदार हिंदी और इंग्लिश में निभाया. आर माधवन ने बताया कि अपने कॉस्टयूम और असिस्टेंट के लिए शाहरुख ने कोई भी पैसे नहीं लिए थे. शाहरुख खान ने फिल्म में एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया है.
ISRO के साइंटिस्ट पर बनी फिल्म
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ 1 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आर माधवन ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया था. ये फिल्म फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) के साइटिसंट नंबी नारायणन के जीवन पर बनाई गई है. नंबी नारायणन को जासूसी के मामले में साल 1994 में गिरफ्तार कर लिया था. ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का प्रिमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में किया गया था. इस फिल्म को कई सारे अवॉर्ड भी दिए गए हैं. फिल्म में नंबी ने खुद 15 मिनट का रोल किया है.
Source link