खबर फिली – KBC 16 : 30 साल पहले कैसे बनाया गया था अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी पर फिल्माया गया ‘खुदा गवाह’ गाना, बिग बी ने बताई राज की बात – #iNA @INA

अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में श्रेया घोषाल और सोनू निगम अपने सुरों का तड़का लगाने वाले हैं. दरअसल श्रेया घोषाल और सोनू निगम सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को जज करने वाले हैं. यही वजह है कि इंडियन आइडल का प्रमोशन करने के लिए सोनी टीवी की तरफ से इन दो मशहूर सिंगर्स को अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो में आमंत्रित किया गया है. आज यानी 20 सितम्बर को ऑन एयर होने वाले इस एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. इस शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी मशहूर फिल्म ‘खुदा गवाह’ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ऑडियंस के साथ शेयर की है.

जब हॉटसीट पर बैठे श्रेया घोषाल और सोनू निगम के साथ हुए सवाल-जवाब के बीच, बिग बी ने श्रेया को उनकी पसंदीदा फिल्म को लेकर सवाल किया तब इस मशहूर सिंगर ने राजस्थान के उनके गांव रावतभाटा से जुड़ी अपनी बचपन की यादों को ताजा किया. उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में वो वीसीआर पर फिल्में देखा करती थीं और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन की ‘खुदा गवाह’ उनकी जिंदगी की पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने देखा था.

ये है श्रेया घोषाल की पसंदीदा फिल्म

श्रेया ने अमिताभ बच्चन को ये भी बताया कि उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ को न सिर्फ उन्होंने बल्कि उनके परिवार, उनके पडोसी और दोस्तों ने इतनी बार देखा है कि अब ये फिल्म उनकी यादों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. इस दौरान श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने अमिताभ बच्चन के सामने इस फिल्म का टाइटल ट्रैक गाते हुए उनकी इस लीजेंडरी फिल्म को सुरों से भरा ट्रिब्यूट दिया. श्रेया और सोनू निगम के दिए इस ट्रिब्यूट के बाद अमिताभ बच्चन भी पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें ऑडियंस के साथ शेयर की.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि इंडिया से बाहर अफगानिस्तान में खुदा गवाह की शूटिंग हुई थी. शूटिंग के दौरान, अफगानिस्तान में रहने वाले लोकल लोग शूटिंग देखने के लिए उनकी लोकेशन पर आते थे और वहां खड़े होकर वो अपने ट्रेडिशनल गाने गाते थे. इन ट्रेडिशनल गानों में से एक धुन बहुत ही प्यारी थी. जब इस बारे में फिल्म की टीम ने जानकारी हासिल की तब उन्हें पता चला कि ये अफगानिस्तान की एक बेहद लोकप्रिय फोक गाने की धुन है और फिर उन्होंने इस धुन का फिल्म में इस्तेमाल किया. आज ये गाना पूरी दुनिया में मशहूर है.

अफगानिस्तान की मेहमाननवाजी

साथ में अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि अफगानिस्तान में शूटिंग करना उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. वहां के मजार-ए-शरीफ इलाके में अमिताभ बच्चन को घोड़ों के साथ शूट करना था. वो शूट उनके लिए बेहद चैलेंजिंग था. लेकिन हर दिन उनका शूटिंग देखने बहुत लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी और जब एक दिन इस भीड़ में शामिल कुछ लोगों से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या वो यहां शूटिंग देखने आए हैं, तब उन्होंने बताया कि वो शूटिंग देखने नहीं बल्कि उनका स्वागत करने वहां आए हैं. बाद में अमिताभ बच्चन को ये भी पता चला कि उन लोगों ने ही उनकी पूरी टीम को ठहरने के लिए जगह दी थी, क्योंकि वहां कोई होटल नहीं था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

पूरी दुनिया में मशहूर हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की बातें सुनने के बाद श्रेया घोषाल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनका नाम मशहूर हैं और वे विदेश में जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें अमिताभ बच्चन के बारे में सवाल जरूर पूछते हैं. केबीसी में जीती हुई रकम श्रेया और सोनू निगम स्मित फाउंडेशन को डोनेट करने वाले हैं.


Source link

Back to top button