खबर फिली – Twinkle Khanna On Hema Malini: काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं…ट्विंकल खन्ना ने ऐसा क्यों कहा? – #iNA @INA
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लाडली बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना लंबे वक्त से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस अपनी मुखरता को लेकर जानी जाती हैं और आए दिन अपनी बातों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक अखबार में लिखे कॉलम में ट्विंकल ने खुलासा किया कि वो डिंपल कपाड़िया की बजाय हेमा मालिनी को अपनी मां के रूप में देखना पसंद करतीं.
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया कॉलम में ध्वनि प्रदूषण से लेकर वॉटर लॉगिंग और गड्ढों के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके प्यूरीफायर से टपकने वाली पानी की बूंदो की आवाज उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि भारत में साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए हेमा मालिनी से ज्यादा चिंता किसी को नहीं है.
ट्विंकल खन्ना ने की हेमा मालिनी की तारीफ
ट्विंकल खन्ना ने अपने आर्टिकल में लिखा, “सालों तक वॉटर प्यूरिफायर बेचने के बाद. अब वो हमारी नदियों को साफ रखने का संदेश देने के लिए एक नाटक ऑर्गेनाइज कर रही हैं, इससे देश की जनता जागरूक होगी और नदियों को साफ रखने में मदद मिलेगी, लेकिन क्या देश के लोग उनकी इस अपील को सुनेंगे? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सड़के बनाने में कितना पैसा खर्च किया जाता है, अगर हम लोगों को ‘सड़कों के कोनों पर पान थूकने और धार्मिक मतभेदों की वजह से लोगों को मारने’ से नहीं रोक सकते.”
मां ने कॉल कर दी थी कट
एक्ट्रेस ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया की तुलना हेमा मालिनी से करते हुए कहा, “जब मैं गंदे पानी, हवा, प्रदूषण और सड़कों की शिकायत करने के लिए अपनी मां को कॉल करती हूं, तो वो कहती हैं कि गणपति विसर्जन में जितना शोर होता है, तुम्हारी बातों से उससे कहीं ज्यादा शोर हो रहा है, जो तुम अब कॉल पर कर रही हो. ये कहकर मेरी मां ने कॉल कट कर दी.” ट्विंकल ने हंसते हुए कहा कि मां को मेरी बातों में इंटरेस्ट ही नहीं आता है, इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि काश हेमा मालिनी ही मेरी मां होतीं.
“हेमा जी से ज्यादा किसी को नहीं है दिलचस्पी”
ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा, “देश में कोई भी हेमा जी से ज्यादा भारत को साफ पानी देने में दिलचस्पी नहीं रखता है.” ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया के बारे में बताया कि उन्हें पालतू जानवर पसंद नहीं हैं. इसके अलावा, जैसे कि लोग सड़कों पर कूड़ा फैलाते हैं और कैसे सड़क के किनारों पर पान थूकते रहते हैं, इससे भी उनको कोई दिक्कत नहीं है.
हमेशा फ्री में मिलती ये चीज
इसके आगे ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये पहली बार नहीं है जब मैंने चाहा है कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं. हम न सिर्फ साफ पानी के बारे में अच्छे से डिस्कशन करते, बल्कि मुझे पूरी लाइफ फ्री वॉटर प्यूरिफायर भी मिलता.” हालांकि, ट्विंकल ने ये बात मजाक में कही, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ पानी के लिए अभियान चलाने वाली हेमा मालिनी की तारीफ भी की.
Source link