खबर फिली – क्या जनता नहीं चाहती, शाहरुख खान फिल्मों में एक्सपेरीमेंट करें? करण जौहर ने बता दिया – #iNA @INA

Shah Rukh Khan इस वक्त अपनी फिल्म King में व्यस्त हैं. ये फिल्म 2026 में ईद के मौके पर आएगी. यानी दो साल तक अब शाहरुख फैन्स उन्हें बड़े परदे पर नहीं देख सकेंगे. शाहरुख का 2023 कमाल रहा. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. तीनों फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया. इससे पहले वो लगातार फ्लॉप दे रहे थे. कारण था उनका फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट. ‘जीरो’ और ‘फैन’ इसी का नमूना हैं. इससे पहले भी वो ‘असोका’, ‘पहेली’ और ‘रा.वन’ जैसी फिल्में करते रहे हैं. लेकिन ये फिल्में भी नहीं चली.

अब इस पर कारण जौहर ने बात की है. उनका कहना है कि शाहरुख ने अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उन्हें इस रूप में स्वीकार ही नहीं किया.

“शाहरुख हमेशा कुछ अलग करना चाहते थे”

करण जौहर ने The Hollywood Reporter India के राउन्ड टेबल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने शाहरुख के प्रयोगों पर बात की. उनका कहना था कि शाहरुख बहुत पहले से कुछ अलग करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन लोग शाहरुख के इन प्रयासों को सराहते ही नहीं हैं. इस वजह से उन्हें फिर वही करना पड़ता है. आगर करण जौहर के शब्दों में कहें तो – शाहरुख ने हमेशा कोशिश की, ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी कोशिश ही न की हो. शाहरुख ने ‘पहेली’ की, ‘असोका’ की. शाहरुख के दिमाग में हमेशा से ये बात थी कि उन्हें कुछ हटकर करना है. कुछ अलग करना है.

उन्होंने शाहरुख के एक्सपेरीमेंट्स के कुछ उदाहरण भी दिए. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग डायरेक्टर्स का नाम लिया. करण ने आगे की बात में कहा, “शाहरुख हमेशा से अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कुंदन शाह के साथ काम किया. अज़ीज़ मिर्जा के साथ और केतन मेहता के साथ भी काम किया. वो हमेशा से ही मेन स्ट्रीम सिनेमा नहीं करना चाहते थे.”

“हमने उन्हें एक्सपेरिमेंट करने का मौका ही नहीं दिया”

करण के अनुसार शाहरुख एक ओर एक्सपेरीमेंट्स करना चाह रहे थे और दूसरी ओर उनकी DDLJ आ गई. इसके बाद सभी डायरेक्टर्स ने उनके साथ लव स्टोरीज बनाना शुरू कर दिया. शाहरुख हमेशा से चाहते थे कि वो ऐसे एक्टर बनें, जो सिनेमा को बदले. मगर किसी ने उन्हें इसकी इजाजत ही नहीं दी. करण का कहना है कि शाहरुख को किसी ने एक्सपेरिमेंट वाले रूप में पसंद ही नहीं किया. हमने उन्हें कभी एक्सपेरिमेंट करने का मौका ही नहीं दिया, जो कि सही बात नहीं है.

बहरहाल, शाहरुख अब इन सब बातों को पीछे छोड़ चुके हैं. 2023 में उन्होंने दनादन हिट फिल्में दी हैं. अब उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ भी एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है. चूंकि इसे ‘कहानी’ बनाने वाले सुजॉय घोष बना रहे हैं. ऐसे में संभव है, ये उनकी पिछली मेनस्ट्रीम फिल्मों से कुछ अलग हो.


Source link

Back to top button