खबर फिली – सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी Stree 2, फिर भी नहीं तोड़ पाई इस 25 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड! – #iNA @INA
Shraddha Kapoor की Stree 2 ने दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है. 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन बजट से ज्यादा कमाई कर ली थी. 40 दिनों के बाद भी फिल्म के शोज थिएटर्स में लगे हुए हैं. हर हफ्ते कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड यह फिल्म तोड़ रही है. हाल ही में फिल्म ने बड़ा माइलस्टोन हासिल किया था. शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. इसी बीच पता लगा कि ‘स्त्री 2’ पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इसने विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को पीछे छोड़ा है. पर पहले पायदान से अब भी दूर है.
यह फिल्म अबतक 605.72 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ यह पिक्चर 909.53 परसेंट का प्रॉफिट कमा चुकी है. इतने कलेक्शन के बावजूद यह फिल्म सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली पिक्चर नहीं बन पाई है. अमर कौशिक की फिल्म सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गईं है.
श्रद्धा की फिल्म इस मामले में रह गई पीछे!
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 50 करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार हुई थी. 40 दिनों में फिल्म 605.72 करोड़ रुपये छाप चुकी हैं. वहीं इसका प्रॉफिट है-545.72 करोड़ रुपये. हाल ही में कोई मोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि Stree 2 से पहले पिछले 5 साल में तीसरी सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी. अब इसे श्रद्धा कपूर की फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. दरअसल ‘उरी’ का प्रॉफिट 876.24 परसेंट था. फिल्म ने 244.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
वहीं दूसरे नंबर पर ‘कांतारा’ है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने हिंदी में काफी प्रॉफिट कमा चुकी है. इस कन्नड़ फिल्म ने कुल 81.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं हिंदी में 7.50 करोड़ रुपये छापे थे, जबकि फिल्म को 981.33 परसेंट प्रॉफिट हुआ था. कांतारा को पछाड़ने के लिए ‘स्त्री 2’ को टोटल 648 करोड़ की कमाई करनी होगी.
पहले नंबर पर आने के लिए कितने कमाने होंगे?
हालांकि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पहले नंबर पर बनी हुई है. फिल्म पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली पिक्चर बन गई है. यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इसका कुल प्रॉफिट 1162 परसेंट था. हालांकि, फिल्म की कमाई 252 करोड़ रुपये थी. इसे पीछे छोड़ने और पहले नंबर पर आने के लिए stree 2 का टोटल कलेक्शन 757.20 करोड़ रुपये होना चाहिए. 151 करोड़ कमाते ही पहले पायदान पर आ जाएगी.
Source link