खबर फिली – IIFA 2024 Winner List: एनिमल बेस्ट फिल्म, शाहरुख और रानी बने बेस्ट एक्टर्स, यहां है विनर की पूरी लिस्ट – #iNA @INA

द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकैडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2024 में बॉलीवुड और साउथ के तमाम बड़े और नामचीन सितारों ने शिरकत की. इस बार ये अवॉर्ड इवेंट यूएई के अबु धाबी में हुआ. शुक्रवार को आईफा उत्सवम कार्यक्रम था, जिसमें साउथ सिनेमा के कलाकारों को अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद शनिवार की रात बॉलीवुड सितारों की बारी थी. बीती रात बॉलीवुड कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए गए.

शनिवार को शाहरुख खान इवेंट को होस्ट करते नज़र आए. उनके साथ विकी कौशल भी दिखाई दिए. रेखा, कृति सेनन, शाहिद कपूर प्रभु देवा और अनन्या पांडे समेत कई फिल्मी हस्तियों ने स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी. आईफा इवेंट के कई वीडियो और फोटोज़ खूब वायरल भी हो रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

आईफा में शाहरुख खान का जलवा रहा. स्टेज पर होस्ट करने वाले शाहरुख खान ने ही आईफा में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी जीता. पिछला साल पूरी तरह से शाहरुख खान के नाम ही था. ‘पठान’, ‘जवान’ और फिर ‘डंकी’ के साथ शाहरुख ने 2023 को अपने नाम कर लिया था. रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. संदीप रेड्डी वांगा का फिल्म एनिमल बेस्ट फिल्म बनीं.

ये भी पढे़ं:

IIFA Awards 2024: हेमा मालिनी ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, सुपरस्टार से लिया मथुरा आने का वादा

Devara: जान्हवी कपूर के नाम पर फैन्स को मिला धोखा, कुछ मिनटों तक ही दिखीं, फिर भी मिले करोड़ों

किसने जीते अवॉर्ड्स?

बेस्ट फिल्म: एनिमल- (भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा)

बेस्ट निर्देशक: विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी- (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)

बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान- (जवान)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): शबाना आज़मी- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): अनिल कपूर- (एनिमल)

निगेटिव रोल: बॉबी देओल- एनिमल

संगीत निर्देशन: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन, रामेश्वर- (एनिमल)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) शिल्पा राव- चलेया- (जवान)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल- अर्जन वैली-(एनिमल)

बेस्ट गीत – सिद्धार्थ-गरिमा, सतरंगा- (एनिमल)

बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट कहानी (एडैप्टेड)- 12th फेल

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान – जयंतीलाल गडा और हेमा मालिनी


Source link

Back to top button