खबर फिली – Sharda Sinha Death: मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया…शारदा सिन्हा के निधन से टूट गए बेटे अंशुमान – #iNA @INA
बिहार की मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा ने इस दुनिया को अविदा कह दिया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शारदा सिन्हा कई दिनों से एम्स में भर्ती थीं. हालांकि दिन बीतने के साथ ही उनकी सेहत बिगड़ती जा रही थी. मां के निधन पर बेटे अंशुमान टूट गए हैं. उन्होंने शारदा सिन्हा के एक्स अकाउंट से एक ट्वीट कर कहा है कि मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया.
अंशुमान सिन्हा ने मां के एक्स अकाउंट से उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.”
Post By Anshuman Sinha
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
सेहत को लेकर उड़ रही थीं अफवाहें
मंगलवार को अंशुमान सिन्हा मां शारदा सिन्हा के फेसबुक अकाउंट पर लाइव आए थे और उन्होंने निधन की तमाम खबरों को गलत करार दिया था. उन्होंने लोगों से मां के लिए दुआ करने की अपील की थी. दरअसल सोशल मीडिया पर कल से ही शारदा सिन्हा से जुड़ी अफवाहें तैरने लगी थीं. हालांकि अंशुमान ने कहा कि मां जीवित हैं. पर शाम होते होते अफवाहें सच साबित हुईं और 72 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
वेंटिलेटर पर थीं शारदा सिन्हा
शारगा सिन्हा की हालत कुछ दिनों से नाजुक थी. वो बेहोश थीं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशुमान सिन्हा से बात भी की थी और उनका मां शारदा सिन्हा की सेहत के बारे में जानकारी ली थी. आज उनकी हालत और बिगड़ गई थी और किडनी में दिक्कत आने के चलते उनका डायलिसिस भी किया गया था. बताया गया कि एम्स के पांच डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे. हालांकि तमाम दुआएं अधूरी रह गईं और लोकगायिकी की दुनिया को सूना कर शारदा सिन्हा हमेशा के लिए चल बसीं.
Source link