खबर फिली – Bigg Boss 18 : 65 करोड़ ऑफर होने पर भी दयाबेन ने क्यों नहीं की बिग बॉस के लिए हां? – #iNA @INA
दया बेन के डायलॉग हों या फिर उनका गरबा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस अनोखे किरदार की हर बात बेहद खास है. यही वजह है 7 साल पहले सीरियल से गायब होने के बावजूद लोग इस किरदार को याद करते हैं. दयाबेन के किरदार को ‘वर्ल्ड फेमस’ बनाने का क्रेडिट जाता है एक्ट्रेस दिशा वकानी को. दया बेन का ‘हे मां माताजी’ कहते हुए बात करने का अंदाज हो, जेठालाल से रोमांस करने का उनका सबसे अलग अंदाज हो, या फिर नीचे झुककर बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से गरबा करने का उनका स्टाइल हो, अपने इस स्वैग से दिशा वाकानी ने दयाबेन के किरदार का स्टैंडर्ड इतना ऊंचा किया है कि पिछले 7 सालों से पूरा देश ढूंढ़ने के बावजूद असित मोदी को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. अब खबरें आ रही हैं कि 65 करोड़ का ऑफर देने के बावजूद दिशा वाकानी ने Bigg Boss 18 में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
दरअसल ये पहली बार नहीं है जब दिशा वकानी को सलमान खान का बिग बॉस ऑफर हुआ है. सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार बिग बॉस के मेकर्स की मोस्ट वांटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे हैं. हालांकि इन कलाकारों में से किसी ने भी अब तक इस शो के लिए हां नहीं की थी. लेकिन इस साल ‘रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह बिग बॉस 18 के घर में जाने के लिए मान गए हैं. ‘तारक मेहता’ के इतिहास में गुरुचरण वो पहले कंटेस्टेंट होंगे जिन्होंने इस शो में शामिल होने के लिए हां की है. लेकिन कई टीवी एक्टर्स जहां पूरी उम्र काम करने के बावजूद 65 करोड़ नहीं कमा पाते, वहां दिशा ने उन्हें कलर्स टीवी की तरफ से दिया गया 65 करोड़ का ऑफर सहजता से ठुकरा दिया. आखिर ऐसा क्यों है?
i think it is
daya ben pic.twitter.com/ZHZn0Ia2rD— ₐₛₕᵢₛₕₛₚₑₐₖₛ.𝕏 (@exgamer45) August 25, 2024
नहीं पसंद है निजी जिंदगी का तमाशा
बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा वकानी के पिता भीम वाकानी एक मशहूर थिएटर आर्टिस्ट थे. दिशा ने ड्रामेटिक स्टडी में डिग्री हासिल की है. देवदास, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली दिशा की जिंदगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पूरी तरह से बदल दी. लेकिन दिशा को अपनी निजी जिंदगी कैमरा के सामने लेकर आना बिलकुल भी पसंद नहीं है. वो कोशिश करती हैं कि अपने पति और बच्चों को कैमरा की चकाचौंध से दूर रखें.
View this post on Instagram
बच्चों से दूर रहना है मुश्किल
दिशा के ‘बिग बॉस’ जैसे शो के लिए मना करने के कई कारण हैं, उनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारण है उनके बच्चे. दिशा के बच्चे अभी भी बहुत छोटे हैं. उनकी बड़ी बेटी 7 साल की है और उनका बेटा सिर्फ 2 साल का है. बच्चों के कारण तारक मेहता जैसे हिट शो से दूरियां बनाने वाली ‘दयाबेन’ उन्हें छोड़कर 3 महीने तक बिग बॉस के घर में रहने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं.
24 घंटे कैमरा के सामने रहने में नहीं कंफर्टेबल
दिशा वकानी के पति एक सीए हैं और उन्होंने गुजराती फैमिली में शादी की है. सूत्रों की मानें तो अपने किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिशा 24 घंटे कैमरा के सामने तैयार होकर रहने में विश्वास नहीं करतीं, न ही वो चाहती हैं कि उन्हें टीवी पर गलत तरीके से पेश किया जाए. इन तमाम वजहों से 65 क्या अगर 100 करोड़ भी ऑफर हो जाए, तब भी ‘दयाबेन’ का गरबा फिलहाल बिग बॉस के घर में नहीं नजर आएगा.
Source link