खबर फिली – तुम चले गए… Ratan Tata के निधन की खबर सुन टूटा इस एक्ट्रेस का दिल, जिससे कभी करना चाहते थे शादी – #iNA @INA
जानवरों के प्रति प्यार और गरीबों के मसीहा… जितने सरल उतने ही मजबूत इंसान भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उन्हें लेकर ऐसे कई किस्से हैं, जिन्हें जिंदगी भर याद किया जाएगा. हालांकि, प्रोफेशनल के साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. रतन टाटा का तगड़ा बॉलीवुड कनेक्शन रहा है, वो एक फिल्म तो प्रोड्यूस कर चुके हैं. पर एक वक्त था जब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे. वो जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे, वो कोई और नहीं बल्कि सिमी ग्रेवाल थीं. रतन टाटा की मौत के बाद वो इमोशनल हो गई हैं.
बात है साल 2011 की, जब रतन टाटा ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने खुद इस बात को माना था कि वो 4 बार प्यार में पड़ चुके हैं. हालांकि, साल 1970 में उनका नाम सिमी ग्रेवाल के साथ जुड़ा था. रतन टाटा के निधन के बाद सिमी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखा.
नहीं रहे रतन टाटा, सिमी ग्रेवाल हुईं इमोशनल
सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि, यह एडिट करके बनाई गई है. वो लिखती हैं: वो कहते हैं कि तुम चले गए हो. यह नुकसान सहना बेहद मुश्किल है. बहुत ही ज्यादा कठिन, मेरे दोस्त को फेयरवल. #रतन टाटा. कुछ ही घंटे पहले उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है. दरअसल रतन टाटा को वो इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं. हालांकि, रतन टाटा सिर्फ दो लोगों को फॉलो करते थे, जिसमें सिमी ग्रेवाल शामिल नहीं थीं. इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह देश के लिए बड़ा लॉस है, आप के लिए भी उतना ही मुश्किल होगा. एक इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने खुद बताया था कि उनका रतन टाटा के साथ रिश्ता काफी गहरा था.
वो रतन टाटा की तारीफों के पुल बांधती भी नजर आईं थीं. साथ ही उन्हें जेंटलमैन और परफेक्शनिस्ट भी बताया था. वो उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी काफी तारीफ करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को उस वक्त कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था, पर यह रिश्ता कभी शादी तक पहुंच ही नहीं पाया. पर बावजूद इसके दोनों इंटरव्यू में एक दूसरे की खूब तारीफ करते थे.
Source link