खबर फिली – 800 करोड़ी फिल्म देने के बाद भी राजकुमार राव नहीं खरीद सकते महंगी कार, ये है बड़ी वजह – #iNA @INA
राजकुमार राव का फिल्मी करियर इस वक्त फुल स्पीड के साथ ट्रैक पर दौड़ रहा है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म का सीधा मुकाबला आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से है. कमाल की बात ये है कि कमाई के मामले में राजकुमार राव की पिक्चर आलिया भट्ट की फिल्म से आगे चल रही है. इतना ही नहीं इससे पहले उनकी और श्रद्धा कपूरी ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है.
राजकुमार राव की फिल्मों की कमाई सुनने के बाद अगर आपसे वो ये कहें कि वो एक लग्जरी कार नहीं खरीद सकते थे, यकीनन आपको हैरानी होगा. एक्टर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह इतने भी अमीर नहीं कि 6 करोड़ की कार खरीद सकें. YouTube चैनल अनफ्लिटर्ड विद समदिश को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने इस मुद्दे पर बात की और इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई.
राजकुमार नहीं खरीद सकते महंगी कार!
राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो इतना पैसा है नहीं, जितना लोगों को लगता होगा कि ये तो भाई 100 करोड़. इतना नहीं है. भाई, EMI चल रही है.’ एक्टर की मानें तो उन्होने जो घर लिया है, उसकी EMI अच्छी खासी है. एक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि नहीं हैं पैसे, लेकिन इतने भी नहीं है कि आज मन किया कार खरीदने का तो शोरूम में गए और पूछ लिया कितने की है और वो बोले सर 6 करोड़ की और वो कह दें कि दे दो.
स्टार्स की फीस को लेकर जताई चिंता
राजकुमार से आगे सवाल किया गया कि वो 50 लाख की कार ले सकते हैं क्या? इसपर उन्होंने कहा कि हां, ले सकते हैं, लेकिन मैंने इस बारे में सोचा नहीं. राजकुमार ने कहा, “50 लाख रुपये की कार खरीदने से मुझे थोड़ा तनाव होगा. अभी, मैं बिना किसी चिंता के 20 लाख रुपये की कार खरीद सकता हूं.” एक्टर ने स्टार्स की फीस को लेकर भी बात की. उनका मानना है कि अचानक से आई हुई संपत्ति किसी एक्टर की मानसिकता पर किस तरह से प्रभाव डालेगी, ये चिंता की बात है.
Source link