खबर फिली – Bhool Bhulaiyaa vs Singham Again: एडवांस बुकिंग की रेस में ‘सिंघम अगेन’ निकली आगे, भूल भुलैया’ 3 को रिलीज से पहले ही दे दी पछाड़ – #iNA @INA
इस दिवाली यानी 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ एक साथ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के क्लैश को लेकर दोनों ही फ्रेंचाइजी के फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, पहले कई बार दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट के बदलने की खबर आ रही थी. दोनों ही फिल्में एक-दूसरे के जोनर से काफी अलग हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर बहुत बज बना हुआ है.
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको लेकर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही यूएई में दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के मामले में ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से काफी आगे है. शुरुआती आंकड़ें के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ ने वॉक्स सिनेमा में 64 शो से लगभग 6.6 लाख रुपए की फ्री सेल की है, जिसमें 505 टिकटे बिकी हैं.
प्री-बुकिंग में ‘सिंघम अगेन’ का डंका
वहीं ‘भूल भुलैया 3’ की प्री सेल्स की बात की जाए तो, इस फिल्म की केवल 296 टिकटें ही बिकी हैं. ‘भूल भुलैया 3’ से ‘सिंघम अगेन’ प्री बुकिंग के मामले में 85 फीसदी से आगे है. वहीं अमेरिका की बात की जाए तो, रीगल सिनेमा में अजय देवगन कॉप ड्रामा फिल्म ने 4 लाख रुपए से ज्यादा और कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 2 लाख रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. केलव यूएई और अमेरिका ही नहीं बल्कि यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भी कई जगहों पर ‘सिंघम अगेन’ का डंका बजा हुआ है.
दोनों फिल्मों की बजट में काफी फर्क
दोनों फिल्मों के बजट की बात करें तो दोनों ही काफी अलग हैं. ‘सिंघम अगेन’ की कास्ट ‘भूल भुलैया 3’ से काफी बड़ी है. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. वहीं ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स शामिल है.
Source link