खबर फिली – Shah Rukh Khan On Dhoni: शाहरुख खान ने किया धोनी का जिक्र, बोले- ना ना कर के भी 10 बार IPL खेल जाते हैं – #iNA @INA

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आईफा अवॉर्ड्स समारोह से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र करते नज़र आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं. करण, शाहरुख से रिटायरमेंट पर सवाल करते हैं, लेकिन शाहरुख उन्हें अपने जवाब से चुप करा देते हैं.

ये वायरल वीडियो आईफा अवॉर्ड्स के मंच का है. वीडियो में करण जौहर और शाहरुख खान मंच पर खड़े होकर बातें करते दिख रहे हैं. इस दौरान शाहरुख खान, करण को लेजेंड के बारे में बताते हैं. वो कहते हैं, “लेजेंड्स के मालूम होता है कि कब रुकना है, कब रिटायर होना है. जैसे ग्रेट सचिन तेंदुलकर, फुटबॉलर सनील छेत्री, रोजर फेडरर ग्रेट टेनिस स्टार, इन सभी को पता था कि कब रिटायर होना है. ये टाइम आपका है. प्लीज़ आप जाइए.”

इस पर करण जौहर कहते हैं, “तो इस स्टैंडर्ड के हिसाब से आप क्यों रिटायर नहीं होते हैं?” इस पर शाहरुख कहते हैं, “दरअसल मैं दूसरे किस्म का लेजेंड्री हूं. मैं और धोनी एक किस्म के लेजेंड हैं. ना ना कर के भी 10 बार आईपीएल खेल जाते हैं.” इस ऑडियंस में बैठे विकी कौशल कहते हैं, “रिटायरमेंट लेजेंड्स के लिए है, खेल हमेशा के लिए होता है.”

शाहरुख बने बेस्ट एक्टर

आईफा अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. उनके अलावा रानी मुखर्जी ‘मिसेज चैटगर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस बनीं. एनिमल फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इनके अलावा अनिल कपूर को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और शबाना को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है.


Source link

Back to top button