खबर फिली – कौन है निकिता पोरवल ? जिनके सिर पर सजा फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज – #iNA @INA
मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया है. यह इवेंट फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का 60 वां एडिशन था. 16 अक्टूबर को फेमिना मिस इंडिया 2024 मुंबई में ऑर्गेनाइज किया गया था. इसमें दिल्ली समेत 30 अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था.
निकिता पोरवाल ने होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में की थी. अब निकिता ने फिल्मी दुनिया में भी अपने कदम रख दिए हैं. उनके परिवार की बात की जाए तो, निकिता के पिता अशोक पोरवाल पेट्रो-केमिकल व्यवसायी हैं. निकिता को एक्टिंग के अलावा किताबें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्में देखना का शौक है.
निकिता ने बैचलर की हासिल की है डिग्री
निकिता पोरवाल की पढ़ाई की बात की जाए तो, उन्होंने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में अपनी पढ़ाई की है, जिसमें उनकी स्पेशालिटी ड्रामा रही है. कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘चंबल पार’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जो कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में है.
मिस वर्ल्ड के लिए देश को करेंगी रिप्रेजेंट
निकिता की लेखन की बात की जाए तो उन्होंने एक नहीं बल्कि कई सारे ड्रामा लिखे हैं, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों शामिल है. उन्होंने कृष्ण लीला भी लिखी है, जो कि 250 पन्नों की है. निकिता साल 2026 में होने वाली मिस वर्ल्ड में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी. 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर के बाद से देश को नई मिस वर्ल्ड अवॉर्ड होल्डर का इंतजार था.
फेमिना मिस इंडिया 2024 की रनर-अप
फेमिना मिस इंडिया 2024 की रनर-अप की बात करें तो, फर्स्ट रनर-अप रेखा पांडे और सेकेंड रनर-अप आयुषी ढोलकिया रही हैं. रेखा पांडे दादरा और नगर हवेली और आयुषी ढोलकिया गुजरात को रिप्रेजेंट कर रही थीं. निकिता को फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया, साथ ही नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश पहनाया.
Source link