खबर फिली – वो गाना जिससे दुनियाभर में छा गई थी पाकिस्तानी लड़की, उससे 70 साल पहले ऐसे बनाई गई थी नागिन की धुन – #iNA @INA
साल 2022 में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की छाई हुई थी, जिसका नाम आयशा बानो था. आयशा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसमें वो ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर डांस करती नजर आई थीं. ये गाना 70 साल पहले बनी फिल्म का था, जो कि लंबे वक्त के बाद काफी पॉपुलर भी हुआ था. हालांकि, इसके साथ ही उस फिल्म के एक और गाने ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था, जो कि ‘मन डोले मेरा तन डोले’ था. इस दोनों ही गानों का आपस में काफी तगड़ा कनेक्शन है.
साल 1954 में आई फिल्म ‘नागिन’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसमें प्रदीप कुमार और वैजयंती माला लीड रोल में थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. साथ ही इसके गानों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह भी बनाई थी. इस फिल्म के एक सीन में प्रदीप कुमार बीन बजाते दिखे थे, जिस पर एक्ट्रेस डांस करती नजर आई थीं. बता दें कि वो पहली बार था जब बीन की धुन सुनाई गई थी, उसके बाद से आज तक लोग इसके दीवाने हैं.
पहली बार सुना गया था ये धुन
इस धुन को बनाने के पीछे एक खास किस्सा है. म्यूजिक प्रोड्यूसर कल्याणजी और आनंद ने बीन के धुन को बनाया था. म्यूजिक प्रोड्यूसर ने इस धुन को बनाने के पीछे का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि ‘नागिन’ फिल्म के रिलीज होने से पहले बीन की धुन के लिए सपेरे की असली बीन की धुन का इस्तेमाल होता था. लेकिन इस धुन को और खास बनाने के लिए उन लोगों ने नए म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट कल्वायलिन का इस्तेमाल किया.
गाने के म्यूजिक से बनी थी धुन
किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि नागिन की धुन बनाने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ बनाया जा रहा था. गाना बन चुका था और इसकी रिकॉर्डिंग शुरू हो गई थी. उसी वक्त इस गाने की धुन से ही बीन की धुन निकाली गई. इस धुन का इस्तेमाल ‘मन डोले मेरा तन डोले’ में इस्तेमाल किया गया. इस धुन के बाद इसे लेकर कई नए एक्सपेरिमेंट्स किए गए, लेकिन पुराने धुन को किसी से भी टक्कर नहीं मिली.
Source link