खबर फिली – बॉबी देओल और सनी देओल 7 बार आए साथ, कुछ फिल्मों ने कमाए बंपर पैसे, कुछ हो गईं सुपरफ्लॉप – #iNA @INA

बॉबी देओल और सनी देओल को उनके फैन्स साथ देखना चाहते हैं. अनिल शर्मा ने कुछ दिन पहले इस पर बात भी की थी. दोनों को हम जल्द ही ‘अपने 2’ में देखेंगे. इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है.

इससे पहले बॉबी-सनी एक साथ 7 फिल्मों में दिख चुके हैं. उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा, आइए बता देते हैं.

1. अपने

‘अपने’ बॉबी देओल और सनी देओल की शायद सबसे अच्छी फिल्म होगी. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें सनी-बॉबी के साथ धर्मेन्द्र भी थे. इसमें तीनों ने बाक्सर की भूमिका निभाई है. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने करीब 38 करोड़ का बिजनेस किया था.

2. यमला पगला दीवाना

‘यमला पगला दीवाना’ में भी तीनों बाप-बेटे थे. सनी देओल फिल्म में लीड रोल में थे. उनके साथ बॉबी देओल और धर्मेन्द्र अहम भूमिका में थे. अनुपम खेर और जॉनी लीवर भी फिल्म में हैं. इस फिल्म को जीत रतौल ने डायरेक्ट किया था. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. 13 करोड़ के बजट में बनी ‘यमला पगला दीवाना ने दुनियाभर से 55 करोड़ का कलेक्शन किया था.

3. यमला पगला दीवाना 2

इसमें भी बॉबी और सनी के साथ धर्मेन्द्र थे. अनुपम खेर और नेहा शर्मा भी फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. 46 करोड़ के आसपास के बजट में बनी ये फिल्म अपना बजट नहीं वसूल पाई थी. इसने 36 करोड़ के आसपास की कमाई ही की थी.

4. पोस्टर बॉय्ज

‘पोस्टर बॉय्ज’ में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ श्रेयस तलपड़े लीड रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ बढ़िया परफ़ॉर्म कर नहीं पाई थी. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से सिर्फ 18 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था. भारत में इसका कलेक्शन 12 करोड़ ही था.

5. यमला पगला दीवाना फिर से

‘यमला पगला दीवाना’ की तीसरी किश्त में तीनों देओल एक बार फिर नजर आए थे. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति खरबंदा, रेखा, सतीश कौशिक और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर थे. ये एक सुपरफ्लॉप फिल्म थी. 36 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने सिर्फ 15 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था.

6. और प्यार हो गया

इस फिल्म में सनी और बॉबी देओल के साथ ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं. उनके साथ फिल्म में शम्मी कपूर और अनुपम खेर भी थे. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दोगुने पैसे छापे थे. माने इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ के आसपास था.

7. दिल्लगी

इसमें सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा उर्मिला मतोंडकर लीड रोल में हैं. दारा सिंह और रीमा लागू भी फिल्म में थे. 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 18 करोड़ के आसपास का कलेक्शन दुनियाभर से किया था.


Source link

Back to top button