खबर फिली – जब अफवाह उड़ी कि प्रभास घोड़े से गिरे और कोमा में चले गए – #iNA @INA

अगर ऐसा कहें कि साउथ सिनेमा में पैन इंडिया एक्टर बनने का क्रेज प्रभास से शुरू हुआ है, तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली साल 2015 में ‘बाहुबली’ के नाम की फिल्म लेकर आते हैं. इस फिल्म के जरिए प्रभास छा जाते हैं. साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक, उनका क्रेज दिखता है, फिल्म खूब पैसा भी कमाती है.

2 साल बाद यानी साल 2017 में ‘बाहुबली 2’ रिलीज होती है. ये फिल्म दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती है. ये ‘दंगल’ के बाद इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाती है. प्रभास एक ऐसा रिकॉर्ड सेट कर देते हैं, जिसे तोड़ पाना मुश्किल हो जाता है. जहां एक तरफ इस फिल्म ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनाया तो वहीं इसी पिक्चर के समय ही एक ऐसी अफवाह उड़ी थी, जिसने उनके तमाम चाहने वालों को परेशान करके रख दिया था.

प्रभास को लेकर अफवाह

23 अक्टूबर को प्रभास का बर्थडे है. वो 45 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसके बाद प्रभास को भी सफाई देनी पड़ गई थी. दरअसल, ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि ‘बाहुबली’ के पहले पार्ट की शूटिंग करते समय प्रभास घोड़े से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी और वो कोमा में चले गए थे. हालांकि, ये महज एक अफवाह थी. इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं था. ‘बाहुबली’ टीम ने ऐसा कुछ भी होने से इनकार किया था.

प्रभास ने जारी किया था स्टेटमेंट

प्रभास ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था और कहा था, “पिछले कुछ समय से मेरी सेहत को लेकर रूमर्स चल रही हैं. मेरे फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों को कई फोन कॉल आए कि मैं ठीक हूं या नहीं. ये मेरे परिवार के लिए दर्दनायक है. पहले मैंने इन अफवाहों पर कोई भी जवाब नहीं दिया था. मुझे लगा था कि इन्हें नजरअंदाज करना ही सबसे अच्छा रास्ता है. हालांकि, मैं अब ऐसी अफवाहों को नजरअंजदाज नहीं कर सकता, जिसका किसी की जिंदगी पर असर पड़े. इसलिए मैंने स्टेटमेंट जारी करने का फैसला किया.”

बहरहाल, ‘बाहुबली’ से प्रभास को इस कदर पहचान मिली कि आज हर तरफ उनके चाहने वाले हैं. यहां से पैन इंडिया एक्टर के साथ-साथ पैन इंडिया फिल्मों का भी सिलसिला शुरू हुआ. अब साउथ की जो भी फिल्म बनती हैं, वो पैन इंडिया ही होती हैं.


Source link

Back to top button