खबर फिली – Netflix Recommendations: क्या देखें… ? आपके मन में भी है ये सवाल, तो आज ही देख डालें ये 6 सीरीज, एक का तो पार्ट 2 भी आ रहा है! – #iNA @INA
जब बात ऑटीटी की चलती है तो हर किसी की अपनी पसंद होती है. कोई थ्रिलर देखना पसंद करता है तो किसी को कॉमेडी लुभाती है. आज भी ओटीटी बिंज वॉच में नेटफ्लिक्स सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म माना जाता है. नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी सीरीज हैं जो लोगों को काफी पसंद आती हैं. यहां आपको हॉरर, नोलेज, कॉमेडी, ड्रामा सबसे रिलेटिड बढ़िया सीरीज और फिल्मों का कलेक्शन है जिन्हें आराम से बैठकर इंजोय किया जाता है लेकिन इसमें से सबसे बढ़िया चुनना काफी मुश्किल होता है.
नेटफ्लिक्स पर यूं तो कई ऐसी सीरीज और फिल्में हैं जो काफी इंगेजिंग हैं लेकिन क्या देखना है इस मामले में कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर क्या देखें और क्या नहीं? ऐसे में आज हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास नेटफ्लिक्स रिकमेंडेशन जिन्हें आप बिंज वॉच कर सकते हैं.
13 रीजन्स व्हाई
अगर आप ड्रामा के साथ मिस्ट्री के फैन हैं तो 13 रीजन्स व्हाई आपके लिए ही है. 13 रीजन्स व्हाई कहानी है एक कॉलेज के कुछ स्टूटेंड की जिनमें में से एक लड़की अपनी जान ले लेती है. वो अपनी आत्महत्या से पहले 13 कैसेट बनाती है जिनको 13 लोगों तक भेजा जाता है. इन कैसेट में क्या है ये और आखिर क्यों उस लड़की ने सुसाइड किया यही इस कहानी को एक बढ़िया वॉच बनाता है. ये सीरीज हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है.
लोनली प्लैनेट
लोनली प्लैनेट साल 2024 की एक अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे सुजाना ग्रांट ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें लॉरा डर्न और लियाम हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक फीमेल नोविलिस्ट के अनाउंड घूमती है जिसे एक स्ट्रेजर से प्यार हो जाता है. इसी दौरान वह एक कहानी लिखती है लेकिन वो चोरी हो जाती है. ये फिल्म आपको घूमने के लिए मजबूर कर सकती है.
डेड बॉय डिटेक्टिव्स
हॉरर के साथ डिटेक्टिव कॉमेडी ड्रामा देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए ही है. अगर आपने सैंडमैन देखी है तो ये सीरीज उसी युनिवर्स से ताल्लुक रखती है. हॉरर-कॉमेडी जोनर लोगों को काफी फेसिनेट कर रहा है ऐसे में ये सीरीज एक बढ़िया वॉच है.
बेबी रेनडियर
ब्लैक कॉमेडी के शौकीन है तो ये सीरीज देख सकते हैं. ये सीरीज स्टॉकिंग के बारे में बात करती है लेकिन कमाल की बात ये है कि यहां सीरीज के हीरो के इससे गुजरना पड़ता है. इस सीरीज को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था.
बॉडीज
साल 2023 में आई ये सीरीज चार डिफ्रेंट टाइमलाइन में सेट है. चारों की डिमेंशन्स में एक लाश मिलती है जिसके किलर को उन्हीं डिमेन्शन के चार डिटेक्टिव्स को पकड़ना है. टाइम ट्रेवल का एक शानदार कॉसेप्ट जो आपका दिमाग घुमा देगा.
हेलबाउंड
एक भविष्यवाणी जिसमें बता दी जाती है आपके मरने की जगह और तारीख. क्या वाकई भगवान लोगों को उनके पापों की सजा दे रहे हैं या फिर इसके पीछे कुछ और कारण है. अगर आप भी इस तरह की मिस्ट्री थ्रिलर्स देखने के शौकीन हैं तो आज ही इस सीरीज को बिंज वॉच कर लें क्योंकि 25 अक्टूबर को इसका पार्ट टू भी रिलीज किया जाएगा.
Source link