खबर फिली – Bhool Bhulaiyaa 3: ‘ये गाना तो फिल्म में…’ Ami Je Tomar 3.0 पर बोलते हुए फैन्स को बड़ा स्पॉइलर दे गए कार्तिक आर्यन – #iNA @INA

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3.0 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का दूसरा गाना अमी जे तोमार 3.0 भी रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी इंटरेस्टिंग है लेकिन अगर आप पुरानी भूल भुलैया के सॉन्ग से कम्पेयर करेंगे तो आपको ये गाना फीका लग सकता है. फिल्म के सॉन्ग के लॉन्च पर कार्तिक काफी एक्साइटिड दिखे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म को लेकर एक बड़ा स्पॉयलर भी दे दिया. इसके अलावा कार्तिक ने फिल्म में इस गाने के शूट को लेकर भी दिलचस्प बातें बताईं.

कार्तिक ने बताया कि जिस दिन उन्हें पता चला कि ये गाना फिल्म में होगा और इस गाने में माधुरी और विद्या होंगी तो वो गाना का शूट देखने के लिए जाते थे, जबकि सेट पर उस वक्त उनके किसी सीन का शूट भी नहीं होता था. कार्तिक ने कहा कि ये ‘वंस इन अ लाइफटाइम एक्पीरियंस’ है जिसमें आपको आंखों के सामने माधुरी और विद्या डांस करती हुईं दिखाई देंगी.

कार्तिक ने दिया फैन्स को स्पॉलर

कार्तिक ने गाने के लॉन्च पर कहा कि ये होता है सिनेमा. इसके अलावा कार्तिक ने एक और बात बताई जो फिल्म से पहले का एक बड़ा स्पॉलर भी माना जा सकता है. कार्तिक ने कहा कि फिल्म में ये गाना इंटरवल में आएगा. कार्तिक ने लोगों से कहा कि आप लोग इंटरवल में भले पॉपकॉर्न लेने जाएं लेकिन वापस जल्दी आ जाएं क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप ये बेहतरीन गाना और ये सीन मिस कर देंगे. गाने के लॉन्च पर विद्या और माधुरी ने एक साथ मंच पर लाइव परफॉर्म भी किया. इस गाने का लम्बे समय से लोगों को इंतजार था.

कैसा है गाने का नया वर्जन?

अब आते हैं अपने उस सवाल पर कि क्या ये गाना कैसा है? गाने का वीडियो काफी अच्छा है लेकिन ये गाना कानों को लुभाता नहीं, कम से कम उस सेन्स तो बिल्कुल भी नहीं जहां पुराने गाने की बात हो रही हो. जिस सेन्स में ये गाना पिछली फिल्म में आता है उसका कहानी से एक मेल है. हालांकि ‘भूल भुलैया 3’ में ये गाना किस परिदृश्य में आएगा ये अभी ठीक से पता नहीं है. लेकिन इतना तो तय है कि यहां माधुरी और विद्या के किरदारों में किसी तरह की जुगलबंदी नहीं बल्कि एक तरह का कॉम्पिटिशन होता दिख रहा है. दोनों में किसी बात को लेकर एक तल्खी है जो विद्या के एक एक्सप्रेशन से सामने आ भी जाती है. इस बार भी गाने को श्रेया ने ही आवाज दी है. गाने में विद्या एक भरतनाट्यम डांसर हैं और माधुरी कथक करती नजर आ रही हैं.


Source link

Back to top button