खबर फिली – Diluminati Tour: इंडिया में शुरू हुआ दिलजीत दोसांझ का टूर, पहले कॉन्सर्ट में ही इस बात से टूटा फैन्स का दिल – #iNA @INA
विदेशों में अपने गानों से लोगों को नचाने के बाद अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाटी टूर की शुरुआत अब भारत में भी हो गई है. इस टूर का पहला कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ. इस दौरान दिलजीत के हजारों फैन्स इकट्ठा हुए. दिल्ली में ये कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ, जहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. हालांकि, कॉन्सर्ट में देरी होने की वजह से उनके फैन्स काफी निराश भी हो गए.
दिलजीत का कॉन्सर्ट 7 बजे से शुरू होना था, जिसके लिए हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन कॉन्सर्ट की शुरुआत 7.50 बजे हुई. कॉन्सर्ट में हो रही देरी की वजह से उनके फैन्स काफी निराश दिखे. लगभग 50 मिनट तक स्टेज की लाइटें बंद रखी गई थी. हालांकि, जब 50 मिनट बाद दिलजीत स्टेज पर आए तो उन्होंने धमाल मचा दिया और लोग इस देरी को भूल गए. दिल्ली में दिलुमिनाटी कॉन्सर्ट 27 अक्टूबर को भी ऑर्गेनाइज किया गया है.
27 अक्टूबर को भी है टूर
जब से सिंगर ने अपने दिलुमिनाटी टूर के बारे में ऐलान किया था, उसके बाद से ही उनके फैन्स इस टूर को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे. लोगों की एक्साइटमेंट का अंदाजा उसी दिन लग चुका था, जब दिल्ली कॉन्सर्ट की टिकट लाइव बिकनी शुरू हुई थी. कुछ ही मिनटों के अंदर इस टूर की सारी टिकट सेल आउट हो चुकी थी. हालांकि, लोगों की बढ़ती डिमांड की वजह से दिल्ली में एक दिन की जगह दो दिन टूर ऑर्गेनाइज किया गया.
View this post on Instagram
3 हजार पुलिसकर्मी तैनात
दिलजीत के फैन्स की बात की जाए तो इस कॉन्सर्ट में इतने लोग अपने फेवरेट सिंगर को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे कि वेन्यू के आस-पास लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. बढ़ती भीड़ की वजह से ट्रैफिक पर भी काफी फर्क पड़ा था. इस तरह की भीड़ से दिलजीत दोसांझ के लिए लोगों के क्रेज का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है.
Source link