खबर फिली – Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर की वजह से दोस्ती में दरार? एक दूसरे से दूर हो गए ‘बेस्ट फ्रेंड’ करणवीर-श्रुतिका! – #iNA @INA

बिग बॉस 18 के घर में पहले ही दिन से करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन राज के बीच एक अच्छी दोस्ती देखने मिली थी. कई बार करण श्रुतिका को विवियन डीसेना के गुस्से से भी बचाते हुए नजर आए थे. शुरुआती दिनों में विवियन, करणवीर और श्रुतिका के बीच की बातें, उनमें होने वाली नोकझोंक बिग बॉस के फैन्स खूब एन्जॉय करते थे. लेकिन पिछले हफ्ते विवियन ने अविनाश मिश्रा से हाथ मिलाते हुए करणवीर और श्रुतिका का साथ छोड़ दिया और अब शिल्पा शिरोडकर की वजह से करणवीर और श्रुतिका की दोस्ती में दरार आ गई है.

दरअसल शिल्पा शिरोडकर का बार-बार टोकना श्रुतिका को रास नहीं आ रहा है. जब उन्होंने देखा कि रैंकिंग के टास्क में जब वो तीसरे नंबर पर खड़ी थीं तब न ही उन्हें शिल्पा का सपोर्ट मिला न ही करणवीर और चुम का तब इस टास्क के बाद श्रुतिका ने शहजादा धामी और नायरा की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया. हालांकि इस बीच वो शिल्पा, करणवीर और चुम के साथ भी अपनी दोस्ती निभा रही थीं. लेकिन जब शिल्पा शिरोडकर ने उन्हें घर में हर बात पर टोकना शुरू कर दिया तब वो उनसे काफी परेशान हो गईं. किससे कितना बोलना चाहिए, कहां रुकना चाहिए, कैसे एक्साइटमेंट कम करनी चाहिए, इन सब बातों पर शिल्पा का ज्ञान श्रुतिका को रास नहीं आया और उन्होंने शिल्पा के साथ करणवीर से भी दूरियां बना ली.

करणवीर ने मांगी माफी

जब करणवीर ने देखा कि श्रुतिका उनसे दूरियां बना रही हैं तब वो सामने से उनसे बात करने गए, लेकिन श्रुतिका ने उनसे कहा कि फिलहाल वो करणवीर से बात नहीं करना चाहतीं. करणवीर के बार-बार मनाने की कोशिश करने के बावजूद भी श्रुतिका नहीं मानीं तब करण ने भी ठान लिया कि वो भी श्रुतिका से बात नहीं करेंगे. हालांकि दो दोस्त बिना बात किए एक दूसरे से कितने दिन रह पातें? बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में श्रुतिका को इग्नोर कर रहे करण को पकड़कर अपने पास बिठाते हुए श्रुतिका बोलीं,”अगर करणवीर ईशा और ऐलिस जो उनके दोस्त भी नहीं हैं उन्हें वो मना सकते हैं, तो श्रुतिका तो उनकी दोस्त है.” करणवीर ने बात को ज्यादा न खींचते हुए श्रुतिका से ‘सॉरी’ कहा और दोनों फिर से ‘बेस्ट फ्रेंड’ बन गए. अब शिल्पा के होते हुए करणवीर मेहरा और श्रुतिका के बीच की दोस्ती कब तक टिक पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.


Source link

Back to top button