खबर फिली – रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग पूरी हुई, कौशल्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे – #iNA @INA
नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इस बात का दावा इंदिरा कृष्णन ने किया है. इंदिरा ने बताया है कि वो इस फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में टीवी अभिनेता रवि दुबे राम के छोटे भाई लक्ष्मण के किरदार में दिखेंगे. इंदिरा ने भले ही फिल्म से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर कर दी हैं, लेकिन मेकर्स ने अब तक इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है.
रामायण में रणबीर कपूर राम, सई पल्लवी सीता और केजीएफ फेम स्टार यश रावण के रोल में हैं. यश फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से भी एक हैं. कुछ दिनों पहले यश ने भी इस बात को कंफर्म किया था कि वो रामायण में रावण का किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में फिल्म और इसकी कास्ट से जुड़ी जानकारियां आती रही हैं. यही नहीं कुछ मौके पर तो सेट से तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं.
क्या बोलीं इदिंरा?
इंदिरा कृष्णन ने बताया, “मैं रामायण नाम की फिल्म में काम कर रही हूं. इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. मैं कौशल्या के किरदार में हूं. रवि दुबे भी फिल्म में हैं और वो लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं.” फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये फिल्म 100 फीसदी हिट है. उन्होंने कहा, “ये 100 फीसदी हिट होगी, बल्कि सुपरहिट होगी. मैं इससे जुड़ी हूं इसलिए नहीं और ना ही इसलिए कि इसमें बड़े सितारे हैं, पर इस फिल्म का विजुअल कमाल का है.”
इस दौरान उन्होंने बताया कि टीवी के रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल इस फिल्म में दशरथ के किरदार में दिखेंगे. वो कहती हैं, “वो दरअसल दशरथ की तरह दिखते भी हैं. जैसे वो पहले राम की तरह लगते थे. जब हम शूटिंग कर रहे थे तो वो उस दौर की बातें बताया करते थे जब वो रामायम बना रहे थे.”
रणबीर कपूर की जमकर की तारीफ
इंदिरा ने बातचीत के दौरान रणबीर कपूर की खूब सराहना की. उन्होंने कहा, “वो बेहतरीन एक्टर हैं, पर वो कॉमन मैन के साथ कनेक्ट हो जाते हैं. मैंने उन्हें किसी से भी गलत तरीके से बात करते हुए नहीं देखा. जिस तरह से उन्होंने मेरी इज्जत की है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने किया होगा.” इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्टर राम के किरदार को इतनी खूबसूरती से निभा सकता है तो वो रणबीर कपूर ही हैं.
Source link