खबर फिली – Singham Again: रिलीज से 2 दिन पहले अजय देवगन ने ‘भूल भुलैया 3’ वालों को दिया ऐसा झटका, होगा तगड़ा नुकसान! – #iNA @INA
इधर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं, तो दूसरी ओर स्क्रीन्स बंटवारे की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स अपनी पिक्चरों के लिए ऐसी-ऐसी स्ट्रेटजी अपना रहे हैं, जो फिल्म को ज्यादा शोज दिलाए. सिंगल स्क्रीन्स में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने ऐसा दांव खेला था कि उन्हें एक्जीबिटर्स ने ज्यादा शोज दे दिए थे. जिससे ‘सिंघम अगेन’ की टीम वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे. दरअसल दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अलग-अलग मूवी चेन्स और थिएटर्स के लिए समझौता किया है. लेकिन एवरेज स्क्रीन शेयरिंग रेशियो ‘सिंघम अगेन’ के फेवर में है.
हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि सबसे बड़ी मूवी चेन PVR INOX ने 60-40 के रेशियो से स्क्रीन्स का बंटवारा किया है. यानी 60 परसेंट स्क्रीन्स सिंघम अगेन वालों को मिली है और 40 परसेंट भूल भुलैया 3 को. दरअसल इसकी मेन वजह यह है कि पीवीआर सिंघम अगेन का डिस्ट्रीब्यूटर है.
सिंघम अगेन ने खेला ऐसा दांव, कार्तिक को होगा नुकसान!
दरअसल सिंघम अगेन वाले पहले से ही ज्यादा स्क्रीन्स बंटवारे की मांग कर रहे थे. सिंगल स्क्रीन्स में भी उनकी यही डिमांड थी, इसलिए एक्जीबिटर्स ने कार्तिक की फिल्म को ज्यादा शोज देने में सहमति बनाई. जबकि भूल भुलैया 3 की टीम 50-50 यानी बराबर शोज से खुश थी. लेकिन सिंघम वालों को फायदा हो ही गया. उन्हें 55 परसेंट शोज मिले हैं और कार्तिक की फिल्म को 45 परसेंट.
हालांकि, सिंघम अगेन के मेकर्स कुल स्क्रीन्स में से 70 परसेंट अपने लिए चाहते थे, ऐसे में 30 परसेंट भूल भुलैया 3 को मिलती. जिसके लिए एक्जीबिटर्स तैयार नहीं हुए क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है. दरअसल Cinepolis में भी सिंघम अगेन वाले की बाजी जीते हैं. वहां कुल शोज में से 55 परसेंट सिंघम अगेन और 45 परसेंट भूल भुलैया 3 को मिले हैं. लेकिन सिंघम अगेन का डिस्ट्रीब्यूटर होने के बावजूद जितने शोज भूल भुलैया 3 को मिले हैं, वो एक अच्छा नंबर है.
देशभर में स्क्रीन्स बंटवारे की जंग जीती सिंघम अगेन
कुल मिलाकर पूरे देशभर के अलग-अलग मूवी चेन्स में देखा जाए तो सिंघम अगेन को 60 परसेंट स्क्रीन्स मिली है. वहीं भूल भुलैया 3 को 40 परसेंट. ऐसे में प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को खुश होना चाहिए. यह तो जनता पर निर्भर करता है कि वो किस फिल्म को देखना चाहेंगे. लेकिन काफी फायदा सिंघम अगेन वालों को हुआ है.
Source link