खबर फिली – Singham Again Collection Day 3: ‘सिंघम’ की दहाड़ के आगे धड़ाम हुईं सलमान-शाहरुख की ये फिल्में, पहले वीकेंड कर दी पैसों की बारिश! – #iNA @INA

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singhan Again) का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि सिंघम की दहाड़ दुनियाभर में सुनाई दे रही है. बॉक्स ऑफिस पर मामला सेट है. तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यूं तो देखा जाए तो अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन पिछले दो दिनों के मुकाबले गिरा है. यह फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है. जब वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन घट रहा है, तो असली परीक्षा अब शुरू होगी. वीक डेज में वैसे भी कम ही लोग फिल्म देखने जाते हैं, देखना होगा पहले मंडे फिल्म कितनी कमाई कर पाती है?

पहले वीकेंड फिल्म ने कितना कमाया?

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. सेकेंड डे फिल्म ने 42.3 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं पहले दिन 43.5 करोड़ का बिजनेस हुआ था. कुल मिलाकर दूसरे और तीसरे दिन की कमाई में काफी कमी आई है. भारत से फिल्म अबतक कुल 121 करोड़ रुपये छाप चुकी है.

खास बात यह है कि ‘सिंघम अगेन’ विलेन अर्जुन कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टू स्टेंट्स है, जिसने 102 करोड़ कमाए थे. वहीं तीसरे में गुंडे (78.61 करोड़) और चौथे में हार्फ गर्लफ्रेंड (60.29 करोड़) है.

शाहरुख-सलमान खान को चटाई धूल!

फिल्म तीसरे दिन का कलेक्शन (हिंदी)
सिंघम अगेन 35 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 3 33.5 करोड़ रुपये
चेन्नई एक्सप्रेस 32.5 करोड़ रुपये
सुल्तान 31.67 करोड़ रुपये
आरआरआर 31.5 करोड़ रुपये
हैप्पी न्यू ईयर 31.06 करोड़ रुपये
सिम्बा 31.06 करोड़ रुपये
दबंग 30.9 करोड़ रुपये

तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम अगेन’ 18वें नंबर पर है. इस फिल्म ने शाहरुख खान और सलमान खान की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ शामिल हैं. वहीं सलमान खान की ‘सुल्तान’, ‘दबंग’ और ‘किक’. इससे भी खास बात यह है कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी ‘सिंघम अगेन’ से पीछे है.


Source link

Back to top button