खबर फिली – Kalki 2898 AD: 1100 करोड़ कमाने वाली फिल्म में कैसा रहेगा दीपिका पादुकोण का रोल, मेकर्स ने बताया – #iNA @INA
साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में तगड़ी कमाई की और ये प्रभास की 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फहरिश्त में शामिल हो गई. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आईं. हालांकि फिल्म में उनके रोल की लेंथ ज्यादा लंबी नहीं थी. उनके कैरेक्टर को बहुत कम समय का ही स्क्रीन टाइम मिला था. लेकिन फैंस को ऐसी उम्मीदें हैं कि कल्कि के सीक्वल में दीपिका के रोल को इनहैन्स किया जाएगा.
Kalki 2898 AD 2 Update: कल्कि 2 पर अपडेट
गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान कल्कि फिल्म की टीम ने भी शिरकत की. इस दौरान वहां पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स प्रियंका दत्ता और स्वप्ना दत्ता ने भी शिरकत की. दोनों ने फिल्म के अपडेट्स के बारे में बातें की. स्वप्ना ने कहा- ‘कल्कि पार्ट 2 का प्री-प्रोडक्शन अभी चल रहा है. करीब 30-35 पर्सेंट पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.’ इसके अलावा मेकर्स ने ये भी बताया कि बड़े पैमाने पर कल्कि पार्ट 1 के इंटरनेशनल रिलीज की प्लानिंग की जा रही है. जापान में कल्कि फिल्म की रिलीज के साथ ही नए साल को सेलिब्रेट किया जाएगा. ये फिल्म 3 जनवरी 2024 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Deepika Padukone role in Kalki 2: कैसा होगा कल्कि 2 में दीपिका पादुकोण का रोल?
गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म को लेकर और भी अपडेट्स देखने को मिले. फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था. तभी से फैंस उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी पाने को लेकर उत्सुक थे. मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण का रोल कैसा होगा. मेकर्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट में भी दीपिका कुछ सीन्स में मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ठीक वैसे ही जैसा रोल उन्होंने पहले पार्ट में प्ले किया था. इसके अलावा दूसरे पार्ट में उनके रोल में और क्या अलट्रेशन हो रहे हैं इस बारे में मेकर्स ने कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं की है.
ये भी पढ़ें- जिसने अजय देवगन की चमकाई किस्मत, अब उसी एक्टर की फिल्म के रीमेक में सैफ अली खान की हुई एंट्री
फिल्म की बात करें तो नाग अश्विन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. करीब 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. दुनियाभर में इस फिल्म का डंका बजा और दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई. खासतौर पर फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल की सराहना हुई. इसके अलावा फिल्म में कमल हासन और साश्वत चटर्जी भी अहम रोल प्ले करते नजर आए. फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अभी कई सारे अपडेट्स आने बाकी है.
Source link