खबर फिली – ‘बिश्नोई समाज से है दोस्ती…’ शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान ने क्या बताया? – #iNA @INA

शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने रायपुर के रहने वाले फैजान खान नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया था. अब फैजान का कहना है कि उसके चोरी किए गए फोन से धमकी दी गई है और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है.

उसने ये भी कहा कि किसी मामले को लेकर उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी. वहीं उसके जिस फोन से शाहरुख को धमकी दी गई, वो चोरी हो गया था. मोबाइल फोन चोरी होने के बारे में बताते हुए उसने ये भी कहा कि बिश्नोई समाज के साथ उसकी दोस्ती है.

कब मिली शाहरुख खान को धमकी

शाहरुख से पहले सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल चुकी है. ऐसे में अब पुलिस सतर्क हो गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, शाहरुख के लिए ये धमकी भरा फोन बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को आया था. फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और पैसे देने से इनकार करने पर शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी गई.

धमकी देने वाले ने कहा था कि मैं बैंडस्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा. जब उससे उसका नाम पूछा गया था तो उसने कहा कि मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिन्दुस्तानी है. शाहरुख अपने परिवार के साथ ‘मन्नत’ नाम के जिस घर में रहते हैं वो मुंबई के बैंड स्टैंड में ही है.

उसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और फोन कॉल ट्रेस करने पर धमकी देने वाला रायपुर का निकला, जिसके बाद पुलिस ने फैजान को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, अब उसका कहना है कि उसके चोरी किए गए फोन से धमकी दी गई है. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है.


Source link

Back to top button