खबर फिली – अल्लाह उनको जन्नत नसीब करे…अदनान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां ने दुनिया को कहा अलविदा – #iNA @INA

मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां का निधन हो गया है. अदनान सामी ने सोमवार को खुद इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए तमाम चाहने वालों को ये दुखद खबर सुनाई. उन्होंने पोस्ट में कहा कि उनकी मैं बेहतरीन महिला थीं जो हमेशा सभी के साथ प्यार और खुशियां बांटा करती थीं.

इंस्टाग्राम पर अदनान सामी लिखते हैं, “कभी न खत्म होने वाले दुख और दर्द के साथ ये ऐलान कर रहा हूं कि हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान अब नहीं रहीं. हम गहरे दुख में हैं. वो एक शानदार महिला थीं जो कि हमेशा सभी लोगों के साथ प्यार और खुशियां ही बांटती थीं. हम उन्हें बहुत याद करेंगे. कृपया उनकी रूह के लिए दुआ कीजिएगा.” अदनान ने मां के लिए दुआ करते हुए कहा, “अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नत नसीब करेग. आमीन.”

ये भी पढ़ें:

Stree 2 में क्या है श्रद्धा कपूर के कैरेक्टर का नाम? डायरेक्टर अमर कौशिक ने दिया जवाब

राम से लेकर रावण तकSingham Again का कौन-सा रोल रामायण के किस कैरेक्टर से इंस्पायर है?

फिल्मी सितारों ने दिया रिएक्शन

अदनान सामी के इस दुख भरे वक्त में कई फिल्मी सितारे उनके साथ खड़े नज़र आए. सोशल मीडिया पोस्ट पर जैकी श्रॉफ ने लिखा, “भाई मैं भी अपनी मां और पिता को खो चुका हूं. तुमने क्या खो दिया है मैं उसे समझ सकता हूं. अपना खयाल रखिए. हमे छोड़कर जाने वाले हमेशा ही हमारे बीच रहते हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

अभिनेत्री मिनी माथुर ने लिखा, “प्यारे अदनान, रोया और मदीना तुमने जो खो दिया, उसे जानकर बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. दुआ करती हूं कि परिवार को ताकत मिले.” सितारों के अलावा आम फैन्स भी अदनान सामी के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

लंदन में पैदा हुए, पिता थे पाकिस्तानी

अदनान सामी का जन्म लंदन में 15 अगस्त 1975 को हुआ था. अदनान के पिता पाकिस्तानी थे, जिनकी जड़े अफगानिस्तान से जुड़ी हुई थीं. वहीं उनकी मां भारत के जम्मू से थीं. अदनान समी ने 2010 में रोया सामी खान से शादी की थी. 2015 में जब अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्सपायर हुआ तो उन्होंने भारत में नागरिकता के लिए आवेदन दिया था. जनवरी 2016 में उन्हें भारत की नागरिकता दे दी गई थी.

अदनान सामी ने वैसे तो अपना करियर काफी कम उम्र में ही शुरू कर लिया था. मगर उनका एल्बम ‘तेरा चेहरा’ जब हिट हुआ तो उन्हें खूब फेम मिला था. इस वक्त अदनान अपनी ऑटोबायोग्राफी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो अब तक किसी को नहीं मालूम हैं.


Source link

Back to top button