खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ की वो 5 बातें, जो लगा सकती हैं अजय देवगन की लॉटरी! 350 करोड़ चुटकी में आएंगे वापस – #iNA @INA
10 साल बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बनाया है. अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को बनाने के लिए इतना लंबा वक्त लेने के पीछे रोहित शेट्टी की कई वजह रही होंगी. लेकिन कॉप यूनिवर्स को बड़ा बनाने पर वो काम करते रहे. उन्होंने ‘सिम्बा’ (Simba) और ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) जैसी फिल्में रिलीज की. ‘सिंघम अगेन’ ने दिवाली पर बड़ा धमाका किया. अजय देवगन की फिल्म का मुकाबला ‘भूल भुलैया 3’ के साथ हुआ. टक्कर जोरदार थी, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ पहले ही दिन बाजी जीत ले गई.
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को हिट बनाने के लिए 5 बातों पर काफी जोर दिया. उनकी प्लानिंग इस बात को जाहिर करती है कि डायरेक्टर की इसके पीछे कितनी मेहनत है. रोहित ने न केवल अपने टेलेंट का बल्कि उन्होंने अपने दिमाग का भी पूरा-पूरा इस्तेमाल किया. चलिए ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ी वो 5 बातें जानते हैं, जिसके जरिए अजय देवगन की लॉटरी लग सकती है.
‘सिंघम अगेन’ की वो 5 बातें, जो फिल्म को हिट बना सकती हैं
- ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की 10 साल बाद वापसी – ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं. रोहित शेट्टी ने कॉप ड्रामा के जरिए लोगों का काफी मनोरंजन किया है. ‘सिंघम रिटर्न्स’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी को अगला पार्ट लाने में 10 साल का लंबा वक्त लग गया. हालांकि अगले पार्ट को लाने से पहले उन्होंने ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ बनाकर इसे एक कॉप यूनिवर्स बना डाला. ऐसे में लोगों के बीच ‘सिंघम अगेन’ को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज था.
- बड़े-बड़े सितारों का फिल्म में कैमियो – अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ के लीड एक्टर हैं, लेकिन रोहित शेट्टी ने दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर खींचने के लिए बड़े-बड़े सितारों के फैन बेस का इस्तेमाल किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कैमियो ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. इसके अलावा दीपिका-रणवीर की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार थे. इन सभी सितारों की फैन आर्मी का वोट फिल्म को जरूर जाएगा.
- सभी स्टार्स के एक्शन सीन – फिल्म में एक्टर हो या एक्ट्रेस…रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप यूनिवर्स के हर खिलाड़ी से स्टंट करवाए हैं. अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह तक, दीपिका पादुकोण से लेकर अक्षय कुमार तक को एक्शन करते हुए देखा गया है. एक्शन इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने भी सभी को काफी इंप्रेस किया है.
- दिवाली के मौके पर फिल्म की रिलीज – सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सितारे दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. लेकिन इस साल न तो सलामन खान आए और न ही शाहरुख खान. ऐसे में दिवाली का बड़ा दिन ‘सिंघम अगेन’ की झोली में जा गिरा. दिवाली के आसपास लोगों की कई छुट्टियां होती हैं, ऐसे में लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म देखना पसंद करते हैं.
- ‘सिंघम अगेन’ की कहानी का रामायण कनेक्शन – अजय देवगन की फिल्म जैसे ही शुरू होती है, इसमें रामायण की झलक देखने को मिलती है. हालांकि मेकर्स ने भी ये साफ किया है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी रामायण से इंस्पायर्ड है. एक तो दिवाली ऊपर से रामयाण वाला कनेक्शन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये तो सभी जानते हैं कि राम जी जब वनवास से वापस लौटे तो अयोध्या में दिवाली मनाई गई थी.
Source link