खबर फिली – 7 फिल्मों से 5000 करोड़ तो पक्के! 2025 से 2028 तक, बॉक्स ऑफिस पर रहेगा प्रभास का कब्जा – #iNA @INA
प्रभास भारत के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार हैं. फिल्म ‘बाहुबली’ से उन्हें ये टैग मिला था. इस साल यानी 2024 में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का दबदबा देखने को मिला. वो ‘कल्कि 2898 एडी’ नाम की फिल्म लेकर आए, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. हालांकि, अब आने वालों सालों के लिए उनकी ऐसी प्लानिंग है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर उनकाकब्जा होगा.
प्रभास के खाते में पहले से चार फिल्में हैं और अब उन्होंने तीन और फिल्मों के लिए होम्बले फिल्म्स के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में अब उनके पास 7 फिल्में हैं, जिनके जरिए वो बॉक्स ऑफिस पर राज करने की तैयारी में हैं. अभी उन फिल्मों की फाइनल रिलज डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कौन सी फिल्म किस साल आएगी इसकी जानकारी जरूर है. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
प्रभास की आने वाली 7 फिल्में
- द राज साब (2025)
- फौजी (2025)
- स्पिरिट (2026)
- सलार 2- होम्बले फिल्म्स (2026)
- डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म- होम्बले फिल्म्स (2028)
- कल्कि 2898 एडी (2027 या 2028)
- डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म- होम्बले फिल्म (2028)
लिस्ट में आप प्रभास की 7 फिल्मों के नाम देख सकते हैं. ‘सलार 2’, एक फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ और एक फिल्म लोकेश कनगराज के साथ ही तीन नए प्रोजेक्ट हैं, जिसके लिए प्रभास ने होम्बले फिल्म्स के साथ डील की है. दो फिल्म का नाम क्या होगा, अभी उसकी जानकारी नहीं आई है, बस रिपोर्ट के हवाले से डायरेक्टर्स के नाम का पता चला है.
अब साल 2024 में प्रभास की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. अब वो साल 2025 में सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे और 2028 तक की उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. यानी आने वाले अगले तीन साल प्रभास के नाम हो सकते हैं. प्रभास की न सिर्फ साउथ में बल्कि नॉर्थ में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग. ऐसे में अगर उनकी इन फिल्मों में सबकुछ सही रहता है. अगर ये फिल्में किसी तरह के विवादों में नहीं पड़ती हैं तो ये संभव है कि ये 7 फिल्में मिलकर 5000 करोड़ का आंकड़ा छू लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर वो लार्जर देन लाइफ रोल में नजर आते हैं, कॉन्सेप्ट से लेकर कहानी और वीएफएक्स तक सबकुछ ठीक रहता है तो उनकी एक फिल्म के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल नहीं है.
Source link