खबर फिली – 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कैसे बदलकर रख दी थी शाहिद कपूर की किस्मत? FLOP से मिली थी निजात – #iNA @INA
आज शाहिद कपूर बॉलीवुड में एक बड़े मुकाम पर हैं. उनकी गिनती टॉप एक्टर्स में होती है. हालांकि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उनका दौर कुछ सही नहीं चल रहा था. पहली हिट फिल्म के लिए उन्हें तीन साल का इंतजार करना पड़ा था. इन तीन सालों में उनकी 8 फिल्में रिलीज हुई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. लेकिन वो कहते हैं ना कि कभी न कभी वक्त जरूर बदलता है. शाहिद का भी वक्त बदला. उनकी 9वीं फिल्म इस कदर छाई कि उसका खुमार सालों बाद भी लोगों के सिर से नहीं उतर पाया है.
शाहिद ने साल 2003 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी. इस फिल्म को एवरेज का टैग मिला था. उसके बाद लाइन से उनकी 5 फिल्में पिटीं. उसके बाद एक फिल्म सेमी-हिट रही. फिर एक फिल्म एवरेज.
10 नवंबर 2006 को रिलीज हुई ‘विवाह’, जिसने उनकी तकदीर बदल दी. इस फिल्म को रिलीज हुए 18 साल हो गए हैं. पहले आप नीचे उनकी 8 फिल्मों की लिस्ट देख लीजिए, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं, उसके बाद विवाह के कलेक्शन पर बात करेंगे.
शाहिद कपूर की फिल्मों की लिस्ट
- इश्क विश्क (2003)- एवरेज
- फिदा (2004)- फ्लॉप
- दिल मांगे मोर (2004)- फ्लॉप
- दीवाने हुए पागल ( 2005)- फ्लॉप
- वाह लाइफ हो तो ऐसा (2005)- फ्लॉप
- शिखर (2005)- डिजास्टर
- 36 चाइना टाउन (2006)- सेमी-हिट
- चुप चुप के (2006)- एवरेज
- विवाह (2006)- एवरेज
सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ‘विवाह’ 8 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 49.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी अपनी लागत से लगभग 6 गुना ज्यादा. आज के समय में ये एक कल्ट फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में शाहिद के साथ अमृता राव दिखी थीं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया गया था.
Source link