खबर फिली – उसे ट्रोल किया गया, पर जब वर्ल्ड कप जीते तो…हार्दिक पंड्या के पिछले 1 साल को रोहित शेट्टी ने बताया सिनेमैटिक – #iNA @INA

सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में बात की है. इस दौरान रोहित ने हार्दिक पंड्या के ट्रोलिंग के दौर को भी याद किया. रोहित शेट्टी ने हार्दिक के पिछले करीब एक डेढ़ साल के वक्त को सिनेमैटिक करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने नौजवान क्रिकेटरों में विराट कोहली और रोहित को अपनी पसंदीदा क्रिकेटर बताया. रणबीर इलाहाबादिया के शो में उनसे सवाल हुआ कि रोहित और विराट से भी नौजवान पीढ़ी में आपको कौन पंसद हैं? तो रोहित शेट्टी ने कहा, “उस लेवल पर जाएंगे, तब फिर हम उनके फैन होंगे.” इस बीच अजय ने कहा, “उनसे नौजवान में सूर्यकुमार यादव को पसंद करता हूं.” अजय ने कहा कि वो औरों की तरह नहीं है, वो काफी शांत रहता है. साथ ही उन्होंने जस्प्रीत बुमराह की भी तारीफ की.

हार्दिक पंड्या का छिड़ा जिक्र

इस दौरान हार्दिक पंड्या का भी जिक्र हुआ. हार्दिक से जुड़े सवाल पर रोहित शेट्टी ने कहा, “हार्दिक का आखिरी एक साल सिनेमैटिक जैसा रहा है. उसे ट्रोल किया गया और फिर वो वक्त आया जब वर्ल्ड कप जीते. और फिर उसी हार्दिक का नाम आया तो लोग चियर कर रहे थे. ये सिनेमा जैसा था.”

रोहित शेट्टी ने कहा, “वो एक साल उनके लिए किसी फिल्म के जैसा था. कैरेक्टर होता है, पहले वो ऊपर जाता है फिर नीचे जाता है. ऐसा गिरता है कि स्टेडियम में 10 हज़ार लोग 20 हज़ार लोग ट्रोल कर रहे होते हैं. और फिर जब उसी स्टेडियम में जब वो कमबैक करता है तो लोग उसके लिए चियर करते हैं और वो रोने लगता है.”

हार्दिक को क्यों देखना पड़ा था वो बुरा दौर?

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. उस वक्त रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान थे, पर उन्हें हटाकर टीम की कमान गुजरात टाइटन्स से आए हार्दिक को दी गई थी. हालांकि टीम के मालिकों का ये कदम फैन्स को रास नहीं आया. स्टेडियम में हार्दिक की हूटिंग होने लगी. लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे. उनके खिलाफ नारेबाज़ी तक हुई. बाद में जब हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया तो उसी खिलाड़ी के लिए लोग चियर कर रहे थे.


Source link

Back to top button