खबर फिली – शाहरुख-सलमान के सामने नहीं टिकी अजय दवेगन की फौज! कुछ भी हो जाए, नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड – #iNA @INA

अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की सितारों की फौज ने खूब सुर्खियां बटोरी. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ये फौज उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ मेकर्स की उम्मीद ही नहीं तोड़ी, बल्कि ये फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के सामने भी नहीं टिक पाई है. दरअसल अजय देवगन और शाहरुख-सलमान के बीच यूनिवर्स वाली जंग है. ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान YRF यूनिवर्स के दो लीड हीरो हैं. वहीं अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह कॉप यूनिवर्स की अहम कड़ी हैं.

ऐसे में जब ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई, तो सभी को लगा कि शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के लिए ये खतरा साबित हो सकती है. वजह भी साफ थी, इस फिल्म में 8-8 सितारे मौजूद थे. रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए एड़ी चोटी तक का जोर लगा डाला. लेकिन जैसे-जैसे लोग थिएटर पहुंचते गए उनके सामने जो कहानी आती गई, वो उन्हें कुछ खास रास नहीं आई. अब ‘सिंघम अगेन’ कितनी भी कमाई कर ले शाहरुख खान और सलमान खान की YRF यूनिवर्स का रिकॉर्ड तोड़ पाना तो मुश्किल है.

‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पठान – YRF यूनिवर्स की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तो ‘सिंघम अगेन’ की पहुंच से कौसों दूर है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉलीवुड सिनेमा की फिल्मों के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. ‘सिंघम अगेन’ तो अभी 250 करोड़ भी नहीं पहुची है.
  • टाइगर 3 – पिछले साल आई सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ भी YRF यूनिवर्स की अहम फिल्म है. साथ ही ये ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 466.63 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है वहीं ‘टाइगर 3’ ने भारत में 345.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अभी तो ‘सिंघम अगेन’ का यहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल ही लग रहा है.
  • सिंघम अगेन – अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का आज 15वां दिन है. 14 दिन में इस फिल्म ने 220.50 करोड़ की कमाई की है. 350-375 करोड़ ‘सिंघम अगेन’ का बजट है. फिल्म का बजट भी अभी अजय की फिल्म के लिए निकाल पाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

Source link

Back to top button