खबर फिली – 103 साल पहले डेब्यू, 68 साल लंबा करियर, कौन थे बॉलीवुड के ‘अन्ना साहेब’ जिनकी तारीफ चार्ली चैपलिन भी करनी पड़ी – #iNA @INA

फिल्म इंडस्ट्री में जब पहले सम्त के एक्टर्स की बात होती है तो उसमें दिलीप कुमार, राज कपूर, बलराज साहिनी और आशोक कुमार जैसे एक्टर्स का नाम लिया जाता है. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो इससे पहले से ही इंडस्ट्री में अपने पांव जमा चुके थे. कहा जाता है कि राज कपूर ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत को पहचान दिलाई लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक नहीं कहा जा सकता. उनसे पहले भी कुछ स्टार्स रहे जिनकी तारीफ इंटरनेशनल सिनेमा में हुई. ऐसे ही एक कलाकार थे फिल्म डायरेक्टर वी शांताराम. इन्हें इंडस्ट्री में अन्ना साहेब के नाम से जाना जाता था.

जब चार्ली चैपलिन ने की तारीफ

वे इंडस्ट्री के सबसे प्रोफाइलिक फिल्ममेकर्स में से एक हैं जिनका करियर करीब 70 साल लंबा रहा था. वो उन शुरुआती फिल्ममेकर्स में से एक थे जिन्होंने समाजिक मुद्दों को फिल्मों के जरिए पर्दे पर उतारने का काम किया. उनका काम इतना प्रशंसनीय था कि इसका असर विदेशों तक भी देखने को मिला. खुद चार्ली चैपलिन जैसे बड़े स्टार ने उनकी प्रशंसा की. उनकी एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था मनूस. ये फिल्म 1939 में आई थी और सामाजिक मुद्दे पर थी. रिपोर्ट्स की मानें तो चार्ली चैपलिन को निजी तौर पर वी शांताराम की ये फिल्म काफी पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की वॉर 2 में स्त्री की एंट्री! जो पुष्पा 2 में नहीं हो सका, वो इस फिल्म में करने वाली है!

जीते कई सारे अवॉर्ड्स

वी शांताराम का करियर शानदार रहा और उन्होंने इस दौरान कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते. उनके निधन के बाद उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्होंने उन्होंने 3 शादियां की और उनके 7 बच्चे थे. साल 1990 में मुंबई में उनका निधन हो गया था. इसके अलावा उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा वे दो बर्लिन फिल्म अवॉर्ड और एक कान्स भी अपने नाम किए. उन्हें झनक झनक पायल बाजे फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. आज उनकी 113वीं बर्थ एनिवर्सरी है.


Source link

Back to top button