खबर फिली – Aryan Khan Web Series: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज का शाहरुख ने किया ऐलान, साथ में बेटे को दे डाली ये सलाह – #iNA @INA
Aryan Khan OTT Debut Announcement: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह ही उनके बेटे आर्यन खान ने भी फिल्मों की दुनिया में ही अपनी राह तलाश ली है. काफी समय से आर्यन के डेब्यू को लेकर चर्चा थी. इसपर काम भी चल रहा था, लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी. अब आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. खुद शाहरुख खान ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग शेयर की है. इस मौके पर लोग उन्हें बेस्ट विशेज देते नजर आ रहे हैं. ये सीरीज बॉलीवुड पर बनी है जिसका निर्देशन आर्यन खान ने किया है.
शाहरुख खान ने एक्स पर इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा- वो बेहद खास दिन होता है जब ऑडियंस के सामने कोई नई कहानी परोसी जाती है. आज रेड चिलीज के लिए और भी स्पेशल दिन है. इसी के साथ आर्यन खान अपनी नई वेब सीरीज के साथ ऑडियंस के बीच दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
Its a special day when a new story is being presented for the audience. Today is even more special as @RedChilliesEnt and Aryan Khan embark on their journey to showcase their new series on @NetflixIndia . Heres to untamed story telling.controlled chaosgutsy scenes and lots pic.twitter.com/8v0eBzRZ6S
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 19, 2024
शाहरुख खान ने बेटे को दी नसीहत
सीरीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के साथ ही शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन को एक नसीहत भी दी. उन्होंने कहा- ‘बेबाकी, हलचल, ढेर सारी मस्ती और इमोशन्स के साथ स्टोरी टेलिंग आ रही है. जाओ आर्यन बेटा और लोगों का खूब मनोरंजन करो. साथ ही ये याद रखना कि जीवन में शो बिजनेस जैसा कोई दूसरा बिजनेस नहीं है.’ इस सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण आर्यन की मम्मी और शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने किया है.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan In Dubai: 7300 करोड़ के मालिक शाहरुख खान, नाकाम होने पर बाथरूम में जाकर क्यों रोते हैं?
सीरीज की बात करें तो ये बॉलीवुड के अब तक के सफर पर एक डॉक्यु सीरीज है. ये सीरीज साल 2025 में आएगी. फिलहाल सीरीज के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी भी डिस्क्लोज नहीं की गई है. शाहरुख की अनाउंसमेंट के बाद से लोग आर्यन को उनके अगामी सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Source link