खबर फिली – Maharashtra Elections 2024: भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार का विधानसभा में पहला वोट, पोलिंग बूथ पर सबसे पहले पहुंचे – #iNA @INA
महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज तमाम सितारे अपना-अपना वोट डालने के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे. लेकिन जिस बॉलीवुड एक्टर ने सबसे पहले वोट डाला है, वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार भारतीय नागरिकता मिलने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में अपना पहला वोट डाल चुके हैं. एक्टर ने सुबह-सुबह अपना अपना भारतिय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए अपना वोट डाला.
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उनके लिए कहा जाता है कि खिलाड़ी कुमार रात को 9 बजते ही सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठ भी जाते हैं. शायद इसलिए अक्षय कुमार पहले एक्टर हैं और उन्हें पहला शख्स भी बताया जा रहा है, जिसने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला है. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी अक्षय कुमार सुबह 7 बजे ही वोट डालने पहुंच गए थे.
View this post on Instagram
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद विधानसभा में अक्षय का ये पहला वोट है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंच गए हैं. एक्टर जब वहां पहुंचे तो वहां सिर्फ कुछ ही लोक मौजूद थे. पोलिंग बूथ के बाहर साफ-सफाई चल रही थी, लेकिन अपने वक्त को तरीके से मैनेज करने वाले अक्की वहां सुबह 7 बजे ही पहुंच गए.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार का एक और वीडियो सामने आया है, जहां वो एक सीनियर सिटीजन से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्की ने वहां उनकी बात सुनी और BMC से बात भी करने को कहा. इसके अलावा खिलाड़ी कुमार ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगे निली स्याही के निशान को भी फ्लॉन्ट किया. अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल चुकी है. उन्होंने 15 अगस्त, 2023 को ट्विटर पर इसकी जानकारी सभी के साथ शेयर की थी.
Source link