खबर फिली – 18 साल बाद लोगों को फिर हंसाएगी ये सुपरहिट तिकड़ी, ‘भागम भाग’ का सीक्वल कंफर्म – #iNA @INA
साल 2006 में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल स्टारर ‘भागम भाग’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने हर किसी को फुल एंटरटेन किया था. यह फिल्म प्रियदर्शन की डायरेक्ट की सभी फिल्मों में से बेस्ट की कैटेगरी में आती है. इस फिल्म के ऑडियंस की अलग फैन फॉलोइंग है, जिनके लिए अब खुशखबरी आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अगली किस्त आने वाली है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
‘भागम भाग’ को लेकर लंबे वक्त से खबर आ रही थी कि इस फिल्म के सीक्वल पार्ट पर काम किया जा रहा है, लेकिन अब इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. रोअरिंग रिवर प्रोडक्शन की फिल्म मेकर सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू एंटरटेनमेंट से इस फिल्म के सारे राइट्स ले लिए हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं.
स्क्रिप्ट लगभग तैयार है
‘भागम भाग’ के सीक्वल से पहले सरिता ने ‘मुबारकां’, ‘कबीर सिंह’, ‘ओएमजी-2’ और ‘खेल खेल’ में जैसी फिल्में बनाई हैं. ‘भागम भाग’ के सीक्वल में देर होने की वजह के बारे में बात करते हुए सरिता ने बताया कि ‘भागम भाग’ एक स्पेशल फिल्म है और इस फिल्म के सीक्वल को बनाने के एक लिए एक स्पेशल स्टोरी चाहिए थी. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है.
2025 में शुरू होगी शूटिंग
उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी 2025 के बीच में ये इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. फिल्म मेकर्स ने ‘भागम भाग’ के सीक्वल से जुड़ी कई बातों को छिपा रखा है. शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गडा ने इस फिल्म को लेकर कहा कि हम ‘भागम भाग’ के सीक्वल पार्ट को एक नई टीम के साथ बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड है. ये एक ऐसी फिल्म होने वाली है जो लोगों को और ज्यादा हंसाने की गारंटी लेता है.
Source link