Sports – Weather Update: ठंड से कांपने को रहें तैयार, 9 राज्यों में कोहरा तो 3 में बर्फबारी की चेतावनी, 14 में होगी भारी बारिश #INA

IMD Weather Update: देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है जबकि पहाड़ों पर भी बर्फबारी होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में घना कोहरा और कई में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है.

जिससे लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि अभी भी दिन के समय कुछ स्थानों पर तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में दिल्ली, पंजाब, यूपी और हरियाणा में तापमान तेजी से गिरेगा. जिससे ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत होगी. इसके साथ ही कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session Live: ‘ये शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा’, सदन की कार्यवाही से पहले बोले PM मोदी

दिल्ली में इतनी रहेगा आज का तापमान

वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह और शाम को कोहरा रहने की संभावना है. बीच दिनभर आसमान में धुंध छाई रहेगी और लोगों को प्रदूषण का भी सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के कुल्लू में रोहतांग पास और अटल टनल के पास कल (रविवार) जमकर बर्फबारी हुई. उधर जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा, गुलमर्ग, बांदीपोरा में भी बर्फबारी दर्ज की गई. जबकि लद्दाख के लेह में रविवार को भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि इसके साथ ही आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों मं भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: ठंड से कांप जाएगा उत्तर प्रदेश, 5 दिनों की बारिश और 2 दिनों के कोहरे का अलर्ट जारी

8 राज्यों में छाएगा घना कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के 8 राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा.  इन राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. देश के उत्तरी भाग के साथ मध्य भारत के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. अभी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

ये भी पढ़ें: School Winter Vacations: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

इसी के साथ मौसम विभाग ने असम, तमिलनाडु, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं चलेंगी. जिससे अगले दो से तीन दिनों में ठंड में भी इजाफा होगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/imd-weather-update-snowfall-alert-in-himachal-pradesh-jammu-kashmir-uttarakhand-rain-forecast-in-many-states-7606807

Back to top button