खबर फिली – पटना आकर फैन्स के आगे झुक गया ‘पुष्पा’, अल्लू अर्जुन बोले- ‘हिंदी थोड़ा गलत है, माफ कर देना भाई’ – #iNA @INA

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ यानी ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर आ गया है. मेकर्स ने सभी को हैरान करते हुए अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के ट्रेलर को बिहार की राजधानी पटना में रिलीज़ करने का फैसला किया था. अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उमड़ा जनसैलाब चीख चीख कर इस बात की गवाही दे रहा था कि ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स का फैसला कितना सही था. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हर कोई अल्लू अर्जुन की एक झलक देखना चाहता था. अल्लू अर्जुन ने भी फैन्स को निराश नहीं किया.

पटना के गांधी मैदान में आज ऐसा नज़ारा दिखा जैसे किसी बड़े नेता की रैली हो. जिस तरह की भीड़ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी, उससे साफ है कि ‘पुष्पा 2’ का क्रेज़ सिर्फ साउथ के शहरों में ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी है. इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने तमाम फैन्स को संबोधित भी किया और अपना ट्रेड मार्क डायलॉग ‘पुष्पा, झुकेगा नहीं साला’ मारा. पर एक बात जिसने इवेंट में पहुंचे लाखों फैन्स का दिल जीत लिया वो ये रही कि अल्लू अर्जुन फैन्स के इस प्यार को देखकर उनके सामने झुकने को मजबूर हो गए.

View this post on Instagram

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

अल्लू अर्जुन ने पटना में क्या कहा?

अल्लू अर्जुन ने लाखों फैन्स को संबोधित करते हुए कहा, “नमस्ते, बिहार की पावन धरती को मेरा शत शत प्रणान. पहली बार बिहार आया हूं, आपके प्यार और आपके स्वागत के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज, पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा. शुक्रिया. शुक्रिया पटना. बहुत प्यार दिया आपने. बहुत बहुत शुक्रिया.”

यहां देखें पूरा ट्रेलर लॉन्च इवेंट

पुष्पा को फ्लावर समझे क्या…

इस दौरान फैन्स के सामने अल्लू अर्जुन ने फिल्म का हिट डायलॉग बोला ‘पुष्पा को फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, अब वाइल्ड फायर हम हैं.’ इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपनी हिंदी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मेरा हिंदी थोड़ा गलत है, माफ कर देना मेरे भाई. थोड़ा गलती हो तो माफ कर देना. करेंगे ना आप? चलेगा ना? शुक्रिया.” अल्लू अर्जुन ने कहा कि ये मेरी महानता नहीं बल्कि ये आपका प्यार है, जिसने पुष्पा को देश की सबसे एंटिसिपेट फिल्म बना दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस दिन को कभी भूलेंगे नहीं.


Source link

Back to top button