IPL 2025: बिहार के खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन में जलवा, LSG, DC और RR ने बनाया करोड़पति, 13 साल के प्लेयर ने चौंकाया #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है. इस बार आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. LSG ने पंत को 27 करोड़ दिए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ दिए हैं. वहीं बिहार के 3 खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हुई.
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को खरीदा
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले बाएं हाथ के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन आखिरी में राजस्थान ने बाजी मारी और 1.10 करोड़ रुपये देकर इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है.
वैभव सूर्यवंशी का करियर
Vaibhav Suryavanshi ने पिछले ही महीने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया और यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए हैं.
𝙏𝙖𝙡𝙚𝙣𝙩 𝙢𝙚𝙚𝙩𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙧𝙩𝙪𝙣𝙞𝙩𝙮 𝙞𝙣𝙙𝙚𝙚𝙙 🤗
13-year old Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest player ever to be sold at the #TATAIPLAuction 👏 🔝
Congratulations to the young𝙨𝙩𝙖𝙧, now joins Rajasthan Royals 🥳#TATAIPL | @rajasthanroyals | #RR pic.twitter.com/DT4v8AHWJT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
Vaibhav Suryavanshi, all of 13 years old, entering the IPL! 💗😂 pic.twitter.com/ffkH73LUeG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
DC ने मुकेश कुमार पर लगाया बड़ा दांव
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पंजाब किंग्स ने मुकेश कुमार के ऊपर खुलकर पैसा लगाया, लेकिन फिर आखिरी में Delhi Capitals ने मुकेश पर आरटीएम कार्ड इस्तमाल किया और वापस अपने साथ जोड़ा. मेगा ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था.
मुकेश कुमार का आईपीएल करियर
मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2023 में दिल्ली कैपीटल्स के साथ ही किया था. पिछले सीजन उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. IPL 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 10 मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए थे.
LSG ने आकाश दीप को खरीदा
आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. वह पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे. IPL 2024 में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था, जिसके बाद RCB ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
आकाश दीप का IPL करियर
आकाश दीप ने IPL 2024 में सिर्फ 1 मैच खेला और एक विकेट हासिल किया. आईपीएल में आकाश दीप अब तक 8 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45.57 की औसत से 7 विकेट चटकाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: शार्दुल ठाकुर समेत इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, लिस्ट देंख चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: ‘हमारे खुश होने के 200 कारण हैं..,’ यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.