खबर फिली – पैसों के लिए जब तक खून पसीना… वो जगह, जहां जाने से रोकने के लिए अमिताभ बच्चन के पिता ने लिखा था लेटर – #iNA @INA
अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kon Banega Crorepati 16) अक्सर सुर्खियों में रहता है. बिग बी शो को होस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों अपनी पिक्चर को प्रमोट करने के लिए अभिषेक बच्चन ‘केबीसी 16’ में पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने पिता को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया था. अब अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो बताते नजर आ रहे हैं कि आखिर क्यों उनके पिता ने एक्टर को लेटर लिखा था.
केबीसी 16 के दौरान एक कंटेस्टेंट को किस्सा सुनाते हुए अमिताभ बच्चन ने शुरुआत के दिन याद किए. उस वक्त उनका करियर शुरू हो रहा था, तो पैसा कमाने के लिए वो रोजाना रेस कोर्स जाने लग गए थे. ऐसे में जब अमिताभ बच्चन ने परिवार वालों को यह बा बताई, तो वो तुरंत तो नहीं रोक पाए. ऐसे में उनके पिता को खत लिखना पड़ा.
क्यों अमिताभ को रोकना चाहते थे पिता?
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन का यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वो बोलते नजर आते हैं कि- हमारी एक आदत रही है शुरू से कि जो भी काम करते थे माता-पिता को बता देते थे. दरअसल उस वक्त अमिताभ बच्चन कोलकाता में रहते थे, जहां रेसकोर्स था. उस वक्त वो 300-400 रुपये कमाते थे, जो रहने खाने के लिए पूरे नहीं होते थे.
View this post on Instagram
एक्स्ट्रा कमाई करने की चाह में उन्होंने रेसकोर्स जाना शुरू कर दिया. क्योंकि अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता से सारी बातें शेयर करते थे, तो उन्होंने यह सब भी शेयर कर दिया. उस वक्त माता-पिता ने कुछ नहीं कहा, पर बाद में पिता का एक लेटर बिग बी को मिला. उन्होंने लिखा था कि- ”धन को प्राप्त करने के लिए जब तक खून-पसीना न निकले, उसे प्राप्त नहीं करना चाहिए.” दरअसल उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो वहां रोज जाए, इसलिए ऐसी बात कही गई थी.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्सर फैमिली या फ्रेंड्स से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों जहां अभिषेक बच्चन ने काफी कुछ बताया था, तो वहीं उनकी पूरी फैमिली शो में आ चुकी है. बर्थडे जैसे खास मौकों पर बिग बी को इमोशनल होते भी देखा गया है.
Source link