खबर फिली – प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898AD को ऑस्कर्स में भेजा गया? ये है सच्चाई – #iNA @INA

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने खूब पैसे छापे. दुनियाभर से इसका कलेक्शन 1000 करोड़ के पार रहा. इसकी कहानी को लेकर खूब आलोचना भी हुई. पर फिल्म के VFX को खूब सराहा गया. खबर उड़ रही है कि ‘कल्कि’ को ऑस्कर में भेजा जा रहा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्टर चल रहा है, इसमें कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म को ऑस्कर में भेजा जा रहा है. जैसे एकेडमी वाले किसी फिल्म के लिए कोई पोस्टर बनाते हैं, सोशल मीडिया पर ठीक वैसा ही पोस्टर वायरल हो रहा है.

क्या है सच्चाई?

इस पोस्टर से पता चलता है कि ‘कल्कि’ को VFX की कैटगरी में ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं लग रही है. न एकेडमी वालों की तरफ से इस तरह की कोई पुष्टि की गई है और न ही ‘कल्कि’ के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान आया है.

Kalki

सोशल मीडिया पर ये पोस्टर ही वायरल हो रहा है

‘लापता लेडीज’ को भेजा गया है ऑस्कर्स

कुछ दिन पहले भारत की तरफ से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है. इस फिल्म को 29 फिल्मों की लिस्ट में से फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चुना था. इसमें ‘कल्कि’ का नाम भी शामिल था.

‘सावरकर भी गई है

इसमें All We Imagine As Light जैसी फिल्म भी शामिल थी. इसे भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए न भेजे जाने पर खूब बवाल हुआ था, क्योंकि इस पिक्चर को कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिल चुका था, इसलिए कहा जा रहा था कि इसके ऑस्कर जीतने की संभवना ज़्यादा थी. रणदीप हुड्डा की ‘सावरकर’ को भी एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया है. इसे मेकर्स की तरफ से अलग से ऑस्कर्स में सबमिट किया गया है, जैसे कभी RRR को भेजा गया था.

बहरहाल, अभी ये साफ नहीं है कि ‘कल्कि’ को ऑस्कर भेजा गया है या नहीं. मेकर्स की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. बाकी कुछ दिनों में जब ऑस्कर वाले अपनी शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट देंगे, तो उससे सब साफ हो जाएगा.


Source link

Back to top button