दवाओं के अनियमित सेवन से भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है…

दवाओं का अनियमित और अधिक सेवन
आज लगभग हर चौथा आदमी अनेक प्रकार की दवाओं का सेवन करता है । इनमें दर्दनिवारक गोलियां, ताकत की गोलियां, शरीर को दुबला करने की गोलियां, महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक गोलियां प्रमुखता से होती है। इसके अलावा विविध प्रकार के स्टेरॉयड , रक्तचाप की औषधियां और एंटीवायरल के साथ मस्तिष्क शामक दवाइयां भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ा दिया करती है। ऐसा नहीं की इन दवाओं को सेवन करना ही नहीं बस योग्य चिकित्सक से इसके बारे में सही जानकारी लेकर और उनकी निगरानी में ही खाना चाहिए।

Back to top button