दुनियां – All Eyes on Rafah की स्टोरी क्यों लगा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स? जानें क्यों और कब शुरू हुआ ये कैंपेन – #INA

गाजा में इजराइली सेना के ऑपरेशन के आक्रामक होने के बाद से ही आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लोग ‘All Eyes on Rafah’ लिखी हुई स्टोरी लगा रहे हैं और फोटो के कैप्शन में इसी हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. राफा में शराणार्थी शिविर पर हुए हमले के बाद भारत समेत दुनियाभर में नामचीन लोग इससे जुड़ी स्टोरी लगा रहे हैं. बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इस स्टोरी को शेयर किया है.
‘All Eyes on Rafah’ नाम से चल रहा ये कैंपेन अधिकतर यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में युद्ध को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए एक्टिविस्ट्स और मानव संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है जिसे आम लोगों को समर्थन मिल रहा है.
इस स्लोगन का सबसे पहले इस्तेमाल फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था. उनकी ये टिप्पणी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शहर को खाली कराने की योजना के ऐलान के बाद आई थी. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि गाजा में जो कुछ हो रहा है उस पर नजर रखी जाए.

Thread of celebrities with a spine who dared to show solidarity for Rafah.
1. Swara Bhasker pic.twitter.com/vRAR70YMgn
— Nehr_who? (@Nher_who) May 28, 2024

All Eyes on Rafah का मतलब क्या है?
इस स्लोगन का मतलब दुनियाभर के लोगों से ये अपील करना है कि वे फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं से मुंह न मोड़ें. भयंकर लड़ाई से डरकर भागे करीब 14 लाख गाजावासी फिलहाल राफा में शरण लिए हुए हैं और इस बड़ी आबादी के बावजूद इजराइल वहां हमले कर रहा है. इस स्लोगन का इस्तेमाल पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन समर्थित प्रदर्शनों में देखने को मिल रहा है. लेकिन राफा में ताज़ा इजराइली हवाई हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद ‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
बॉलीवुड सितारे आए आगे
राफा में राहत कैंपों पर हमले के बाद सामने आने वाली दर्दनाक तस्वीरों ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. इस हमले के बाद आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिपती डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा सहित कई भारतीय हस्तियों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्लोगन को शेयर करके फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है.
All eyes on Rafah
आलिया ने अपनी स्टोरी पर एक इंस्टाग्राम पेज ‘द मदरहुड होम’ द्वारा पोस्ट की गई पोस्ट को शेयर कर #AllEyesOnRafah लिखा. इस पोस्ट में बताया गया था कि कैसे सभी बच्चे ‘प्यार, सुरक्षा, शांति और जीवन’ के हकदार हैं.
खेल जगत और राजनेताओं ने भी लगाई स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह, इरफान पठान और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी जैसे कई और मशहूर लोगों ने भी इस स्टोरी को शेयर कर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका को ट्रोल्स का विरोध भी झेलना पड़ा है जिसके बाद उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट कर दी.
इजराइल प्रधानमंत्री ने मानी गलती
हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि एक दुखद गलती हुई है. नेतन्याहू ने सोमवार को इजरायल की संसद को संबोधित करते हुए कहा, “निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के हमारे प्रयासों के बावजूद, कल रात एक दुखद दुर्घटना हुई. हम घटना की जांच कर रहे हैं.”

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button