दुनियां – चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया, जो आपदा है… US में बोले राहुल गांधी – #INA
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज अमेरिका में तीसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने एक बार भारत-चीन सीमा मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन से ठीक से नहीं निपट सके. राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बात की है.
राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी ने अमेरिका-चीन कॉम्पिटिशन को संभाला है, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, अगर आप हमारे क्षेत्र के 4,000 वर्ग किलोमीटर में चीनी सैनिकों को रखने को किसी चीज से अच्छी तरह से निपटना कहते हैं, तो शायद लद्दाख में दिल्ली के आकार की जमीन पर चीनी सैनिकों का कब्जा कर रखा है. मुझे लगता है कि यह एक आपदा है.
‘कोई यूएस के क्षेत्र पर कब्जा कर ले, तो उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी’
उन्होंने कहा, ‘कोई पड़ोसी आपके क्षेत्र के 4000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छी तरह से संभाला है? इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छी तरह से संभाला है. मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में बैठे रहें.’
#WATCH | Washington DC, USA: On being asked do you think PM Modi has managed the US-China competition, Congress leader and LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, “Well, if you call having Chinese troops in 4,000 square kilometres of our territory handling something well, then maybe pic.twitter.com/uMvnHqWph5
— ANI (@ANI) September 11, 2024
पिछले साल भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा की स्थिति पर विपक्ष से झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जबकि उन्होंने दोहराया था कि चीन ने भारतीय क्षेत्र छीन लिया है.
वहीं, राहुल गांधी से बांग्लादेश की स्थिति के बारे में भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के साथ हमारे पुराने संबंध हैं. मुझे लगता है कि बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों को लेकर भारत में चिंताएं हैं और हम उनमें से कुछ चिंताओं को साझा करते हैं. हालांकि, मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में चीजें स्थिर हो जाएंगी और हम मौजूदा सरकार या किसी अन्य सरकार के साथ संबंध बनाए रख पाएंगे.’
राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर भी की बात
इससे पहले कांग्रेस सांसद ने जाति जनगणना की भी बात की. उन्होने कहा कि 90 फीसदी भारतीयों का प्रतिनिधित्व न के बराबर है. भारत का 90 प्रतिशत हिस्सा या तो आदिवासी है, निचली जाति का है या दलित है या अल्पसंख्यक है, लेकिन देश के शासन, विभिन्न संस्थानों और मीडिया में उनकी भागीदारी कम है. हम जो प्रोपोज कर रहे हैं वो जाति जनगणना के समान, भारत में सत्ता कैसे साझा की जाती है, इसकी पारदर्शी, वास्तविकता जानने के लिए लिए एक सर्वेक्षण कराना चाहते हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link