दुनियां – अमेरिका के विदेश मंत्री का 10वां मिडिल ईस्ट दौरा, खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही जंग – #INA

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक बार फिर मिस्र जा रहे हैं. गाजा सीजफायर और बंदी डील के लिए ये उनका ये 10 वा मिडिल ईस्ट दौरा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम मध्य पूर्व में अपने साझेदारों, खासकर मिस्र और कतर के साथ इस बारे में बातचीत जारी रखेंगे कि प्रस्ताव में क्या-क्या शामिल होगा और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जाए जिस पर दोना पक्ष राजी हो.
मैथ्यू मिलर ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि ये नया समझौता कब तक पेश किया जाएगा, लेकिन संकेत दिए कि जल्द ही नए समझौते पर बातचीत शुरू होगी. कतर, मिस्र और अमेरिका महीनों से इजराइल और हमास के बीच समझौता कराने में जुटे हैं, लेकिन उन्हें पूर्ण रूप से कामयाबी नहीं मिल पाई है. जंग अपने 11 वे महीने में है और हर दिन फैलती जा रही है, इस तनाव ने क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में भी पैर जमा लिए हैं.

.@SecBlinken will travel to Egypt Sept. 17-19 to co-chair the opening of the U.S.-Egypt Strategic Dialogue with Egyptian Foreign Minister Abdelatty and meet with Egyptian officials to discuss ongoing efforts to reach a ceasefire in Gaza that secures the release of all hostages.
— Matthew Miller (@StateDeptSpox) September 16, 2024

क्यों हो रहा है ये दौरा?
ब्लिंकन के इस मिडिल ईस्ट दौरे में इजराइल की यात्रा शामिल नहीं है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया, “ब्लिंकन ऐसी डील पर पहुंचने की कोशिशों पर चर्चा करेंगे, जो सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा, फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को कम करेगी और व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा कायम करने में मदद करेगी.”
क्यों फेल हुआ था पिछला समझौता?
पिछले महीने मिस्र में हुई शांति वार्ता में दो सबसे बड़ी बाधाएं सामने आए थी. इजराइल की मांग थी कि वह गाजा और मिस्र के बीच बफर बनाए रखने के लिए फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में अपनी सेना रखेगा और इजराइल की ओर से बंधक बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली की खास शर्तें. जिनको मानने से हमास ने मना कर दिया था और इन शर्तों को डील न करने के लिए इजराइल का बहाना बताया था. हमास का कहना है कि सीजफायर के लिए इजराइल को पूर्ण रूप से अपनी सेनाएं गाजा से हटानी होगी.
यात्राओं और चर्चाओं से नहीं थम रही जंग?
पिछले 10 महीनों से ही हमास और इजराइल के बीच समझौता कराने और गाजा युद्ध रुकवाने को लेकर चर्चा हो रही है. मिस्र, कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में कई बार शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन जंग कम होने की बजाए क्षेत्र में फैलती जा रही है. गाजा के अलावा लेबनान बॉर्डर, यमन, सीरिया और इराक में भी तनाव बढ़ गया है और आए दिन इजराइल, अमेरिका से जुड़े ठिकानों और एसिस्ट्स पर हमले हो रहे हैं, वहीं इजराइल अमेरिका भी विद्रोही गुटों पर हवाई हमले कर रहे हैं.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button