दुनियां – बाइडेन ने पीएम मोदी को सौंपी 297 प्राचीन धरोहर, 10 साल में अमेरिका भारत को दे चुका इतनी ऐतिहासिक वस्तुएं – #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी क्वाड समिट का हिस्सा बने. साथ ही पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत को एक तोहफा दिया. अमेरिका ने भारत को उसकी 297 प्राचीन धरोहर सौंपी. भारत से तस्करी के जरिए जो प्राचीन धरोहर विदेश पहुंचाई गई थी अब वो धरोहर एक बार फिर देश वापस आएंगी. अब तक अमेरिका पिछले 10 साल में भारत को 578 ऐतिहासिक वस्तुएं दे चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 से जब से देश की कमान संभाली, तब से अब तक भारत ने कुल 640 प्राचीन धरोहर विदेश से बरामद की है. इन 640 प्राचीन धरोहर में से अकेले अमेरिका ने भारत को 578 प्राचीन धरोहर लौटाए.
2021 में भी लौटाई ऐतिहासिक वस्तुएं
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई तरह से भारत के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. अमेरिका ने इससे पहले भी भारत को प्राचीन धरोहर लौटाई है. पीएम मोदी साल 2021 में जब अमेरिका की यात्रा पर गए थे उस समय भी अमेरिका सरकार ने भारत को 157 प्राचीन धरोहर लौटाई थी. 2021 में लौटाई गई इन प्राचीन धरोहर में 12वीं शताब्दी की कांस्य नटराज प्रतिमा भी शामिल थी. 2021 के बाद साल 2023 में पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा के बाद देश ने भारत को 105 पुरावशेष लौटाए थे.

During this visit of PM Narendra Modi to the US, 297 antiquities smuggled out of the country were handed over to India. This takes the total number of antiquities recovered by India since 2014 to 640. The total number of antiquities returned from the USA alone will be 578. pic.twitter.com/dE1EpLYFkj
— ANI (@ANI) September 22, 2024

इन देशों ने भी प्राचीन धरोहर लौटाई
भारत को न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत को ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से भी अपनी प्राचीन धरोहर बरामद हुई है. भारत को 16 कलाकृतियां ब्रिटेन से, 40 ऑस्ट्रेलिया से बरामद हुई. जहां भारत को लगातार अपनी प्राचीन धरोहर विदेशों से बरामद हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ एक समय ऐसा भी था जब साल 2004-2013 के बीच सिर्फ एक कलाकृति भारत लौटी थी.
भारत-अमेरिका के बीच समझौता
इसके अलावा, जुलाई 2024 में, दिल्ली में 46वीं विश्व धरोहर समिति के मौके पर, भारत और अमेरिका ने पहली बार ‘सांस्कृतिक संपत्ति समझौते’ पर हस्ताक्षर किए गए थे. जिसका मकसद था कि भारत से अमेरिका में भारतीय पुरावशेषों की अवैध तस्करी को रोका जाए. हालांकि पिछले 10 साल में जहां एक तरफ तस्करी पर विराम लगा है. वहीं, दूसरी तरफ प्राचीन धरोहर को वापस किया जा रहा है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button