दुनियां – खालिस्तानियों से हिंदुओं को खतरा… कनाडाई सांसद की ट्रूडो सरकार से बड़ी मांग – #INA
निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के रिश्ते में आई इस खटास के बीच भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने बड़ा बयान दिया है और कनाडा में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने पीएम जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार से खालिस्तानी उग्रवाद से उत्पन्न खतरे पर ध्यान देने को कहा है.
चंद्रा आर्या ने कहा कि हिंदू सांसद होने के नाते मैंने हालिया घटनाक्रम को लेकर कनाडा में रहने वाले सभी हिंदुओं की चिंता सुनी है. कनाडा में हिंदू समुदाय के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर डर के साये में हैं. उनके अंदर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का खौफ है. पिछले हफ्ते खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने मेरे खिलाफ एक जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
Text of my statement:
I have heard concerns from Hindus across Canada regarding recent developments. As a Hindu Member
of Parliament, I too have experienced these concerns firsthand.
Last week, I could safely participate in a Hindu event in Edmonton only under the protection of pic.twitter.com/mf7hhoxnEL
— Chandra Arya (@AryaCanada) October 16, 2024
सांसद आर्या ने आगे कहा कि कनाडाई होने के नाते मुझे उम्मीद है कि ट्रूडो की सरकार आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावित देशों का सहयोग करेगी और अपने नागरिकों की सुरक्षा करेगी. सांसद आर्या यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. आर्य ने दोनों देशों के बीच राजनयिक प्रयासों को फिर से शुरू करने का रिक्वेस्ट किया क्योंकि दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. निज्जर हत्याकांड में कनाडा के आरोप के बाद भारत ने 14 अक्टूबर को कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद कनाडा ने भी छह भारतीय राजनयिकों को हटा दिया. ऐसे में दोनों देशों के बीच एक बार फिर से कड़वाहट बढ़ गई है.
हमारी सुरक्षा और हित सुरक्षित रहे- आर्या की अपील
आर्य ने कहा कि कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को अपनी सुरक्षा की चिंताओं पर मुखर होना होगा और इस मुद्दे के समाधान के लिए राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हम इस देश में सबसे अधिक शिक्षित और सफल समुदायों में से एक हैं, जो कनाडा की प्रगति में बहुत योगदान दे रहे हैं. फिर भी राजनेता अक्सर हमें कमजोर समझते हैं.
आर्या ने कहा कि उनके अकेले प्रयास से ये संभव नहीं होगा. उन्होंने इस मुद्दे पर सबको साथ रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी सुरक्षा और हित सुरक्षित रहे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link