दुनियां – अमेरिका में ट्रंप की जीत से होगी हिंदुओं की रक्षा! भारत के नए दुश्मन भुगतना पड़ेगा खामियाजा – #INA

अमेरिका चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और अगले चार साल के लिए डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने वाले हैं. अमेरिका के इस चुनाव पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजर थी, अमेरिका में ट्रंप की वापसी भारत के साथ-साथ एशिया के हिंदुओं के लिए भी बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होगी.
ट्रंप ने अपने हालिया बयानों में पड़ोसी देश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार पर चिंता जताई है और इसको लेकर बाइडेन प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं. भारत ने शेख हसीना के पतन के बाद से ही बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को अब तक जो बाइडेन का विशेष समर्थन प्राप्त और वह दुनिया की चिंताओं को नजरअंदाज करने में लगे थे.
अब डोनाल्ड ट्रंप के वापस सत्ता में लौटने के बाद यूनुस को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी ही होगी. क्योंकि ट्रंप कह चुकी हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बांग्लादेश को अराजकता की स्थिति में जाने दिया, जहां हिंदुओं पर हमला किया गया और लूटपाट की गई. अगर वो सत्ता में लौटेंगे तो हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

I strongly condemn the barbaric violence against Hindus, Christians, and other minorities who are getting attacked and looted by mobs in Bangladesh, which remains in a total state of chaos.
It would have never happened on my watch. Kamala and Joe have ignored Hindus across the
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2024

मोदी के साथ मिलकर करेंगे हिंदुओं की सुरक्षा
बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा का वादा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और कमला हैरिस पर हिंदुओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अमेरिका में धर्म-विरोधी अति-वामपंथियों से हिंदू-अमेरिकियों की रक्षा करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के रिश्ते अच्छे रहे हैं और अब उम्मीद की जा रही दोनों नेता साथ मिलकर बांग्लादेश की यूनुस सरकार की जवाबदेही तय कर सकते हैं.
बांग्लादेश की आंतरिक सरकार को खतरा
शेख हसीना के बाद बांग्लादेश की आंतरिक सरकार ने भारत विरोधी कई कदम उठाए हैं. जो बाइडेन और मुख्य सलाहकार यूनुस की करीबी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यूनुस सरकार पर लगाम कसने वाली है और उनको भारत और विश्व की अल्पसंख्यकों को लेकर चिंताओं पर ध्यान देना होगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button