दुनियां – दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो में क्या है दुश्मनी? – #INA
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी तय हो गई है, इससे अमेरिका के दोस्त कनाडा की टेंशन बढ़ गई है. वजह है ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती, जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारी पड़ सकती है. दरअसल एलन मस्क अपने मुखर बयानों और टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. वह बीते कई सालों से लगातार जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार की आलोचना करते रहे हैं.
गुरुवार को भी उन्होंने ट्रूडो को लेकर एक पोस्ट की है. एक X यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने आगामी चुनावों में ट्रूडो की हार की भविष्यवाणी कर दी है. कनाडा में अगले साल 20 अक्टूबर से पहले आम चुनाव होने हैं, लेकिन ट्रूडो सरकार की हालत पतली है. वह बॉर्डर से अवैध घुसपैठ, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर अपने घर में ही घिर चुके हैं, वहीं भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोपों ने उनकी साख पर और भी बट्टा लगा दिया है.
मस्क की भविष्यवाणी- ट्रूडो तो गए…
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक शख्स ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि, ‘हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा में आपकी मदद की जरूरत है.’ अरबपति टेक कारोबारी एलन मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- आने वाले चुनाव में उनका जाना तय है.
He will be gone in the upcoming election
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
पहले भी ट्रूडो की आलोचना कर चुके हैं मस्क
यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क ने ट्रूडो की आलोचना की हो या उनके खिलाफ कोई टिप्पणी की हो, इससे पहले भी वह कई मौकों पर ट्रूडो को घेर चुके हैं. पिछले साल ट्रूडो सरकार जब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एक्ट लेकर आई थी तब भी मस्क ने ट्रूडो सरकार पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने ट्रूडो पर ‘फ्री स्पीच’ को कुचलने का आरोप लगाया था.
Trudeau is trying to crush free speech in Canada. Shameful.
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2023
दरअसल ट्रूडो सरकार नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस और स्पॉटिफाई जैसे स्ट्रीमिंग सर्विसेस पर भी ट्रेडिशनल टीवी और रेडियो ब्रॉडकास्ट वाले रेगुलेशन लगाना चाहती थी. इसी को लेकर सरकार 2022 में यह बिल लेकर आई जिसे अप्रैल 2023 में संसद से पास कराया गया.
जब मस्क ने ट्रूडो को बताया हिटलर!
फरवरी 2022 में ट्रूडो सरकार की हेल्थ पॉलिसी को लेकर कनाडा के ट्रक चालकों ने विरोध जताया. रोड और ब्रिज जाम कर इन प्रदर्शनकारियों ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, इस दौरान स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट कर जस्टिन ट्रूडो की तुलना हिटलर से की थी. उन्होंने हिटलर की तस्वीर वाला एक मीम शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘ट्रूडो से मेरी तुलना करना बंद करो.’ हालांकि बाद में एलन मस्क को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा था. अमेरिकन जेविस कमेटी ने इसके लिए एलन मस्क से तुरंत माफी की भी मांग की थी.
कनाडा ने मस्क के ऑफर को बताया ‘बकवास’
ट्रूडो सरकार ने सितंबर में कनाडा की एक कम्युनिकेशन कंपनी टेलीसैट के लिए 2.14 बिलियन डॉलर के कर्ज का ऐलान किया था. इस रकम का उद्देश्य टेलीसैट के लो-ऑर्बिट सैटेलाइट को बूस्ट करना था, खास तौर पर देश के रिमोट क्षेत्रों के लिए.
इसे लेकर एलन मस्क ने कनाडा सरकार को एक ऑफर दिया था, मस्क का कहना था कि इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने वाली उनकी कंपनी स्टारलिंक कनाडा के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकती है. मस्क के इस ऑफर को ट्रूडो सरकार के उद्योग मंत्री ने खारिज करते हुए ‘बकवास’ बताया था.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link